मुजफ्फरपुर: समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पिछले 3 सालों से बंद समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के करपुरीग्राम स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन और बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः ठहराव शुरू करने को लेकर अधिसूचना पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जारी की है. इन दोनों ट्रेन के ठहराव को लेकर लंबे समय से यहां के जनप्रतिनिधि इसकी मांग कर रहे थे.
कोरोना में हुआ था ठहराव बंद: कोरोना काल में यहां ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया था. जिसको लेकर लगातार स्थानीय लोगों द्वारा ट्रेन के ठहराव की मांग की जा रही थी. ऐसे में रेलवे बोर्ड ने करपुरीग्राम स्टेशन पर 10 फरवरी से मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन और बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः ठहराव दोबारा शुरू किया गया.
पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को होगा फायदा: मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस और 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है. ताकि, पश्चिम बंगाल की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके.
''यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 13021/13022 हावड़ा- रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस एवं 13019/13020 हावड़ा- काठगोदाम -हावड़ा बाघ एक्सप्रेस का सोनपुर मंडल के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर 2 मिनट का प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.''- वीरेन्द्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल
10 फरवरी से रुकेगी मिथिलाऔर बाघ एक्सप्रेस ट्रेन: उन्होंने बताया कि 10 फरवरी से गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 14.32 बजे कर्पूरीग्राम स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 14.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा दिनांक 11 फरवरी से गाड़ी संख्या 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस 03.31 बजे कर्पूरीग्राम स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 03.33 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह दिनांक 11 फरवरी से गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 09.01 बजे कर्पूरीग्राम स्टेशन पहुंचेगी. फिर यहां से 09.03 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 20.53 बजे कर्पूरीग्राम स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 20.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
ये भी पढ़ें
मोकामा-पटना मेमू ट्रेन का सभी स्टेशन पर होगा ठहराव, मैट्रिक और इंडर की परीक्षा को लेकर लिया निर्णय
मसौढ़ी के लोगों के लिए खुशखबरी, पटना-गया रेलखंड के तिनेरी हॉल्ट पर मेमू ट्रेन का ठहराव शुरू
पटना-गया रेलखंड के नीमा हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव बंद, यात्री परेशान
कैमूर: वेटिंग लिस्ट 350 के पार, स्पेशल ट्रेन ठहराव नहीं होने से बढ़ी यात्रियों को परेशानी