बूंदी. जिले से 20 फरवरी को सत्संग में जाने की बोल कर घर से निकली महिला का शव बुधवार को कोटा के उम्मेदगंज तालाब में तैरता हुआ मिला. महिला का शव बुधवार को कोटा में डीसीएम क्षेत्र में दांई मुख्य नहर में तैरता दिखाई दिया, जिसके बाद निगम गोताखोर ने महिला के शव को उम्मेदगंज तालाब से बाहर निकाला था.
परिजनों ने कोटा पहुंचकर शव की पहचान की. कोटा के उम्मेदगंज तालाब में मिले महिला के शव की पहचान बूंदी के सिंघी कॉलोनी निवासी पुष्पा टेकवानी के रूप में की गई, जो दो दिन पहले सत्संग में जाने की कहकर घर से निकली थी. महिला के पति मोहनलाल ने बताया कि उनकी पत्नी पुष्पा (49) मानसिक रूप से बीमार थी, जिसका पिछले 12-15 साल से कोटा के निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. वह 20 फरवरी की दोपहर ढाई बजे घर से सत्संग में जाने की कहकर निकली थी. शाम तक घर नहीं लौटी, तो कोतवाली थाने में शिकायत दी थी.
पढ़ें: दो दिन पहले लापता महिला का शव कुएं में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका
बुधवार शाम को उसे ढूढ़ते हुए कोटा पहुंचे, जहां पता लगा कि नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई. उद्योग नगर थाना एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को दांई मुख्य नहर में महिला की लाश बहती हुई मिली थी. जिसे निगम गोताखोरों ने बाहर निकाला था. परिजनों ने रिपोर्ट दी है जिसमें महिला को मानसिक रूप से बीमार होना बताया है. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई.