ETV Bharat / state

लोहाघाट में लापता महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, पड़ताल में जुटी पुलिस - Woman death in Champawat

Missing Woman Body Found In Lohaghat चंपावत के धौनी सिलिंग गांव की लापता महिला का 15 दिन बाद क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Body of missing woman found in Lohaghat
लोहाघाट में लापता महिला का मिला शव (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 5, 2024, 1:36 PM IST

चंपावत: लोहाघाट विकास खंड के पंचेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र के धौनी सिलिंग गांव की लापता महिला का 15 दिन बाद क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है. महिला भूमि देवी (52) पत्नी धर्म सिंह गत 20 जून की रात को घर से अचानक लापता हो गई थी.तब से परिजन व ग्रामीण लगातार उसकी तलाश कर रहे थे.पंचेश्वर कोतवाली में भी गुमशुदगी की सूचना दी गई थी, इसके बाद पुलिस भी महिला की तलाश में जुट गई.

ग्रामीणों के द्वारा की जा रही तलाश के दौरान भूमि देवी के पुत्र कमल धौनी को बलचूड़ा गदेरे में उनका क्षत-विक्षत शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना कमल के द्वारा ग्रामीणों को दी गई. वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पंचेश्वर कोतवाल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर लोहाघाट मोर्चरी भिजवाया गया. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.

लेकिन पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है. हालांकि परिजनों के द्वारा कोई शक नहीं जताया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक महिला का शव पेड़ से लटका मिला.लेकिन काफी दिन बीतने की वजह से शव सड़ गल गया था और शरीर दो तीन हिस्सों में टूट कर नीचे गिर गया है.पेड़ में महिला के सिर्फ सिर के बाल व मंगलसूत्र लटकता हुआ मिला. कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है, साथ ही परिजनों से पूछताछ की जा रही है.जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-मुकदमों से बचने के लिए बदमाश ने रची बड़ी साजिश, दोस्त का किया मर्डर, बनाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, ऐसे खुला राज

चंपावत: लोहाघाट विकास खंड के पंचेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र के धौनी सिलिंग गांव की लापता महिला का 15 दिन बाद क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है. महिला भूमि देवी (52) पत्नी धर्म सिंह गत 20 जून की रात को घर से अचानक लापता हो गई थी.तब से परिजन व ग्रामीण लगातार उसकी तलाश कर रहे थे.पंचेश्वर कोतवाली में भी गुमशुदगी की सूचना दी गई थी, इसके बाद पुलिस भी महिला की तलाश में जुट गई.

ग्रामीणों के द्वारा की जा रही तलाश के दौरान भूमि देवी के पुत्र कमल धौनी को बलचूड़ा गदेरे में उनका क्षत-विक्षत शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना कमल के द्वारा ग्रामीणों को दी गई. वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पंचेश्वर कोतवाल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर लोहाघाट मोर्चरी भिजवाया गया. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.

लेकिन पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है. हालांकि परिजनों के द्वारा कोई शक नहीं जताया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक महिला का शव पेड़ से लटका मिला.लेकिन काफी दिन बीतने की वजह से शव सड़ गल गया था और शरीर दो तीन हिस्सों में टूट कर नीचे गिर गया है.पेड़ में महिला के सिर्फ सिर के बाल व मंगलसूत्र लटकता हुआ मिला. कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है, साथ ही परिजनों से पूछताछ की जा रही है.जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-मुकदमों से बचने के लिए बदमाश ने रची बड़ी साजिश, दोस्त का किया मर्डर, बनाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, ऐसे खुला राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.