बहरोड. जिले के नीमराना कस्बे में देर रात करीब दो बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी कम्पनी के एटीएम मशीन को चोरी करने का प्रयास किया. इसके लिए बाइक सवार बदमाशों ने एटीएम मशीन उखाड़ भी ली और उसे ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकीन मशीन का वजन ज्यादा होने के कारण बदमाश लाखों रुपए से भरी हुई मशीन नहीं ले जा पाए. इस बीच लोगों की आवाजाही होती देख कर बदमाश मौके से भाग फरार हो गए.. कम्पनी सूत्रों के अनुसार एटीएम में 18 लाख 15 हजार 900 रुपयों की राशि थी, जो आखिरकार लूटने से बच गई.
नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि नगरपालिका कार्यालय के पास देर रात को एक निजी कम्पनी की एटीएम मशीन लगी हुई थी, जिसमें लाखों रुपए भरे हुए थे. बदमाश एक बाइक लेकर एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जाना चाहते थे लेकिन पास ही मन्दिर पर चल रहे भजन कीर्तन के कारण लोगों की आवाजाही हो रही थी, जिसके कारण पुलिस की गश्त भी जारी थी, जिससे बदमाश एटीएम मशीन छोड़ फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : एटीएम बदलकर ठगी करने का मामला, खैरथल पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार - 2 accused arrested in Khairthal
पुलिस ने एटीएम मशीन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मशीन उखाड़ने वाले चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. नीमराना में पूर्व में भी एटीएम मशीन उखाड़कर रुपए चोरी करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. खबर लिखे जाने तक मामले को लेकर पुलिस थाने में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी.