ETV Bharat / state

कंकाली मंदिर के प्रधान पुजारी के बेटे को मारी गोली, तीन साल पहले पिता की हो चुकी है हत्या - FIRING IN SITAMARHI

सीतामढ़ी में अपराधियों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिससे उसके हाथ में गोली लग गई. मामला पुराने हत्या के केस से जुड़ा है.

Firing In Sitamarhi
सीतामढ़ी में युवक को मारी गोली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2024, 1:03 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में गुरुवार की देर रात पुपरी-चोरौत एनएच 527 पर अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक पर फायरिंग कर दी. गोली युवक के दाहिने हाथ की हथेली में लगी है. घटना के बाद जख्मी युवक के साथी ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है.

बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग: युवक की पहचान दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग मोहल्ला निवासी राजीव कुमार झा के पुत्र आयुष वैभव की रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के निधन पर सुरसंड के कोरियाही गांव निवासी उमाकांत झा के घर गया था. शाम में बाइक से दरभंगा के ही अपने दोस्त सत्यम मिश्रा के साथ चोरौत के रास्ते वापस लौट रहा था.

बाइक पर आए दो बदमाश: निर्माणाधीन एनएच 527 पर भिट्ठा जलालपुर के पास करीब 7.15 बजे अचानक एक बाइक से दो लोग आए और उन्होंने आयुष को रोक दिया. जिसके बाद धमकी देते हुए गोली चला दी. जो आयुष के दाहिने हाथ की हथेली में लगी है. इसके बाद बाइक सवार दोनों बदमाश तेजी से भाग निकले. घायल आयुष के साथ जा रहे सत्यम ने खुद बाइक चलाकर अपने दोस्त को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया.

2021 में पिता की हो चुकी है हत्या: इलाज के दौरान घायल आयुष ने बताया कि उनके पिता राजीव कुमार झा उर्फ अंटू झा दरभंगा विश्वविद्यालय परिसर स्थित कंकाली मंदिर के प्रधान पुजारी थे. साल 2021 के अक्टूबर में अपराधियों ने अहले सुबह गोली मार उनकी हत्या कर दी थी. उस घटना को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. उन्होंने घटना के बाबत बताया कि गोली मारते समय अपराधियों ने उन्हें 'केस लड़ने का शौक है' कह कर गोली चलाई थी और फरार हो गए थे.

"मेरे पिता की साल 2021 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसका केस कोर्ट में चल रहा है. बदमाशों ने उसी केस को लेकर गोली चलाई है. हम अंधेरे के कारण फिलहाल कुछ समझ नहीं पाए. अपराधियों ने मुझे ही टारगेट कर घटना को अंजाम दिया है."-आयुष वैभव, पीड़ित

क्या कहती है पुलिस: उधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराधियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. वहीं इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टरों के द्वारा आयुष को दरभंगा रेफर किया गया है, जहां से उसका बयान लेने के लिए पुलिस अधिकारी को भेजा गया है. बयान आने के बाद प्रथम की दर्ज की जाएगी.

"मामले को लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टरों के द्वारा आयुष को दरभंगा रेफर किया गया."-अतनु दत्ता डीएसपी पुपरी

पढ़ें-घर में सो रहे किशोर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने जमीन विवाद को बताया कारण - murder in sitamarhi - MURDER IN SITAMARHI

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में गुरुवार की देर रात पुपरी-चोरौत एनएच 527 पर अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक पर फायरिंग कर दी. गोली युवक के दाहिने हाथ की हथेली में लगी है. घटना के बाद जख्मी युवक के साथी ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है.

बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग: युवक की पहचान दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग मोहल्ला निवासी राजीव कुमार झा के पुत्र आयुष वैभव की रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के निधन पर सुरसंड के कोरियाही गांव निवासी उमाकांत झा के घर गया था. शाम में बाइक से दरभंगा के ही अपने दोस्त सत्यम मिश्रा के साथ चोरौत के रास्ते वापस लौट रहा था.

बाइक पर आए दो बदमाश: निर्माणाधीन एनएच 527 पर भिट्ठा जलालपुर के पास करीब 7.15 बजे अचानक एक बाइक से दो लोग आए और उन्होंने आयुष को रोक दिया. जिसके बाद धमकी देते हुए गोली चला दी. जो आयुष के दाहिने हाथ की हथेली में लगी है. इसके बाद बाइक सवार दोनों बदमाश तेजी से भाग निकले. घायल आयुष के साथ जा रहे सत्यम ने खुद बाइक चलाकर अपने दोस्त को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया.

2021 में पिता की हो चुकी है हत्या: इलाज के दौरान घायल आयुष ने बताया कि उनके पिता राजीव कुमार झा उर्फ अंटू झा दरभंगा विश्वविद्यालय परिसर स्थित कंकाली मंदिर के प्रधान पुजारी थे. साल 2021 के अक्टूबर में अपराधियों ने अहले सुबह गोली मार उनकी हत्या कर दी थी. उस घटना को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. उन्होंने घटना के बाबत बताया कि गोली मारते समय अपराधियों ने उन्हें 'केस लड़ने का शौक है' कह कर गोली चलाई थी और फरार हो गए थे.

"मेरे पिता की साल 2021 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसका केस कोर्ट में चल रहा है. बदमाशों ने उसी केस को लेकर गोली चलाई है. हम अंधेरे के कारण फिलहाल कुछ समझ नहीं पाए. अपराधियों ने मुझे ही टारगेट कर घटना को अंजाम दिया है."-आयुष वैभव, पीड़ित

क्या कहती है पुलिस: उधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराधियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. वहीं इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टरों के द्वारा आयुष को दरभंगा रेफर किया गया है, जहां से उसका बयान लेने के लिए पुलिस अधिकारी को भेजा गया है. बयान आने के बाद प्रथम की दर्ज की जाएगी.

"मामले को लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टरों के द्वारा आयुष को दरभंगा रेफर किया गया."-अतनु दत्ता डीएसपी पुपरी

पढ़ें-घर में सो रहे किशोर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने जमीन विवाद को बताया कारण - murder in sitamarhi - MURDER IN SITAMARHI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.