ETV Bharat / state

बाइक सवार से बदमाशों ने की मारपीट, पुलिस ने दो आरोपियों को ​किया गिरफ्तार

उदयपुर के बंजारिया गावं में एक बाइक सवार से मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Assault Accused Arrested
मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

उदयपुर: जिले के थाना खेरवाड़ा क्षेत्र के बंजारिया गांव के पास हाइवे के किनारे एक बाइक सवार के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की. मारपीट के वायरल वीडियो पर पुलिस ने दो आरोपियों आशीष पुत्र चुन्नीलाल एवं रामलाल पुत्र लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 14 नवंबर को बंजारिया गांव के हाइवे के किनारे एक बाइक सवार के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की. मारपीट का वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही पीड़ित एवं आरोपियों की पहचान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ राजीव राहर के सुपरविजन एवं एसएचओ दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई.

पढ़ें: ट्रक से कार टकराने पर हाइवे पर हाईवोल्टेज ड्रामा, दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 लोग घायल

गठित विशेष टीम द्वारा कार्रवाई कर आसूचना संकलन व तकनीकी सहयोग से पीड़ित की पहचान गौतम लाल पुत्र मोगा के रूप में की गई. पीड़ित गौतम लाल ने पुलिस को बताया कि 14 नवंबर को वह अपने भाई शंकर लाल के साथ बाइक से अपने गांव से अहमदाबाद जाने के लिए निकला था. रात करीब 9:15 बजे उन्होंने बंजारिया पुलिया के सर्विस रोड पर अपनी बाइक उतारी, तभी चार-पांच लड़कों ने उनकी बाइक रुकवा ली और शराब पीने के लिए पैसे मांगे. मना करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें: खेत में काम कर रही बुजुर्ग मां के साथ बेटे-बहू ने की मारपीट, घायल महिला अस्पताल में भर्ती

एसएचओ दिलीप सिंह एवं हेड कांस्टेबल राकेश व राकेश मेहता द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से वायरल वीडियो के आरोपियों की पहचान कर दो स्थानीय व्यक्तियों आशीष एवं रामलाल को मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पुलिस अन्य वारदातों एवं घटना के दूसरे आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

उदयपुर: जिले के थाना खेरवाड़ा क्षेत्र के बंजारिया गांव के पास हाइवे के किनारे एक बाइक सवार के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की. मारपीट के वायरल वीडियो पर पुलिस ने दो आरोपियों आशीष पुत्र चुन्नीलाल एवं रामलाल पुत्र लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 14 नवंबर को बंजारिया गांव के हाइवे के किनारे एक बाइक सवार के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की. मारपीट का वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही पीड़ित एवं आरोपियों की पहचान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ राजीव राहर के सुपरविजन एवं एसएचओ दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई.

पढ़ें: ट्रक से कार टकराने पर हाइवे पर हाईवोल्टेज ड्रामा, दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 लोग घायल

गठित विशेष टीम द्वारा कार्रवाई कर आसूचना संकलन व तकनीकी सहयोग से पीड़ित की पहचान गौतम लाल पुत्र मोगा के रूप में की गई. पीड़ित गौतम लाल ने पुलिस को बताया कि 14 नवंबर को वह अपने भाई शंकर लाल के साथ बाइक से अपने गांव से अहमदाबाद जाने के लिए निकला था. रात करीब 9:15 बजे उन्होंने बंजारिया पुलिया के सर्विस रोड पर अपनी बाइक उतारी, तभी चार-पांच लड़कों ने उनकी बाइक रुकवा ली और शराब पीने के लिए पैसे मांगे. मना करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें: खेत में काम कर रही बुजुर्ग मां के साथ बेटे-बहू ने की मारपीट, घायल महिला अस्पताल में भर्ती

एसएचओ दिलीप सिंह एवं हेड कांस्टेबल राकेश व राकेश मेहता द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से वायरल वीडियो के आरोपियों की पहचान कर दो स्थानीय व्यक्तियों आशीष एवं रामलाल को मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पुलिस अन्य वारदातों एवं घटना के दूसरे आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.