ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम पर फायर झोंकने वाला तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल, हॉस्पिटल में भर्ती

पुलिस मठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

Smuggler injured in police encounter
तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2024, 8:32 AM IST

रुद्रपुर: नानकमत्ता में वन विभाग की टीम पर फायर झोंक कर वन आरक्षी को घायल करने वाले एक और वन तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है. आरोपी जंगल से भागने की फिराक में था. बीती देर रात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. टीम ने तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं एसएसपी और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

नानकमत्ता थाना क्षेत्र के ग्राम कैथोलिया में वन विभाग की छापेमारी के दौरान वन रेंज रनसाली की टीम पर वन तस्करों द्वारा फायरिंग कर वन आरक्षी को घायल करने के मामले में पुलिस मुठभेड़ में एक और वन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ में आरोपी तस्कर के पैर में गोली लगी है. जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सूचना पर देर रात एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंच कर घायल का हाल चाल जाना. इससे पूर्व भी नानकमत्ता पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

पुलिस मठभेड़ में वन तस्कर घायल (Video-ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक बीते देर रात सूचना मिली थी कि नानकमत्ता वन विभाग की टीम पर फायरिंग की घटना में वांछित अभियुक्त जंगलों से निकलकर भागने की फिराक में है. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सहदोरा के जंगल में घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया

पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में वन तस्कर को गोली लग गई. बताया कि तस्कर का नाम जसपाल सिंह उर्फ जसवीर सिंह उर्फ जस्सा पुत्र संता सिंह, निवासी ग्राम टुकड़ी नानकमत्ता है. जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने कहा कि मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने कई अहम जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: नानकमत्ता में वन विभाग की टीम पर फायर झोंक कर वन आरक्षी को घायल करने वाले एक और वन तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है. आरोपी जंगल से भागने की फिराक में था. बीती देर रात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. टीम ने तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं एसएसपी और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

नानकमत्ता थाना क्षेत्र के ग्राम कैथोलिया में वन विभाग की छापेमारी के दौरान वन रेंज रनसाली की टीम पर वन तस्करों द्वारा फायरिंग कर वन आरक्षी को घायल करने के मामले में पुलिस मुठभेड़ में एक और वन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ में आरोपी तस्कर के पैर में गोली लगी है. जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सूचना पर देर रात एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंच कर घायल का हाल चाल जाना. इससे पूर्व भी नानकमत्ता पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

पुलिस मठभेड़ में वन तस्कर घायल (Video-ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक बीते देर रात सूचना मिली थी कि नानकमत्ता वन विभाग की टीम पर फायरिंग की घटना में वांछित अभियुक्त जंगलों से निकलकर भागने की फिराक में है. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सहदोरा के जंगल में घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया

पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में वन तस्कर को गोली लग गई. बताया कि तस्कर का नाम जसपाल सिंह उर्फ जसवीर सिंह उर्फ जस्सा पुत्र संता सिंह, निवासी ग्राम टुकड़ी नानकमत्ता है. जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने कहा कि मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने कई अहम जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.