मिर्जापुर : कोतवाली क्षेत्र के पक्का घाट पर कुछ बच्चे रोजाना नहाने के दौरान खतरनाक स्टंट करते हैं. स्थानीय लोग और घाट पर मौजूद पुजारी बच्चों के ऐसे स्टंट देखकर अनहोनी से आशंकित हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से संज्ञान लेने की अपील की है.
मिर्जापुर में इन दिनों गंगा नदी रौद्र रूप में बह रही है. गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ. इससे कई घाट डूब गए हैं. जिला प्रशासन ने गंगा किनारे रहने वालों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. इसके बावजूद कोतवाली क्षेत्र के पक्का घाट पर कुछ बच्चों का गंगा में अठखेलियों और खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है. बच्चों की ऐसी हरकतें देखकर स्थानीय लोग और पर्यटक हैरान हैं और अनहोनी की आशंका जाहिर कर रहे हैं. लोग जिला प्रशासन से गंगा घाट पर सुरक्षा के प्रबंध करने के साथ स्टंटबाजी पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.
गंगा दर्शन करने पहुंचे अंकित ने कहा कि इन दिनों गंगा उफान पर है. ऐसे में उफनाती लहरों पर बच्चों का स्टंट जानलेवा हो सकता है. इसे रोकने को लेकर घाट प्रबंधन के साथ प्रशासन को भी पहल करनी चाहिए. स्थानीय निवासी किशुन लाल ने बताया कि बच्चे सीधे घाट से न आकर अगल बगल के रास्तों से पहुंच जाते हैं. गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में कोई अनहोनी हो सकती है.
यह भी पढ़ें : Watch Video: बिजली के खंभे पर चढ़कर किशोर ने गंगा में लगाई छलांग