ETV Bharat / state

शार्ट सर्किट से कमरे में भड़की आग में दो अधेड़ जिंदा जले - TWO PEOPLE BURNT ALIVE IN MIRZAPUR

Two People Burnt Alive in Mirzapur : मिर्जापुर के दुर्जनीपुर गांव में हुआ हादसा. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

दो लोगों के जिंदा जलने की सूचना पर पहुंचे लोग.
दो लोगों के जिंदा जलने की सूचना पर पहुंचे लोग. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

मिर्जापुर : ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनी पुर गांव के एक घर में शार्ट सर्किट से भड़की आग से बड़ा अग्निकांड हो गया. परिजनों और पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन मकान में मौजूद दो अधेड़ आग में जिंदा जल गए. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनी पुर गांव के रहने वाले बृजलाल निराला (52) और कल्लू (50) सिलाई का काम करते थे. कल्लू नादौली गांव का रहने वाला था. कल्लू कोल बृजलाल के साथ ही रहता था. रोजाना की तरह काम करने के बाद मंगलवार रात खाना खाने के बाद दोनों एक कमरे में सो गए थे. इसी दौरान बिजली के शार्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई. आग लगने की खबर लगने पर परिजन व पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई, लेकिन दोनों अधेड़ की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी. परिजनों ने बुधवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी. ड्रमंडगंज थाना प्रभारी अरविंद सरोज ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है. प्राथमिक जांच में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आएगी.

मिर्जापुर : ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनी पुर गांव के एक घर में शार्ट सर्किट से भड़की आग से बड़ा अग्निकांड हो गया. परिजनों और पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन मकान में मौजूद दो अधेड़ आग में जिंदा जल गए. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनी पुर गांव के रहने वाले बृजलाल निराला (52) और कल्लू (50) सिलाई का काम करते थे. कल्लू नादौली गांव का रहने वाला था. कल्लू कोल बृजलाल के साथ ही रहता था. रोजाना की तरह काम करने के बाद मंगलवार रात खाना खाने के बाद दोनों एक कमरे में सो गए थे. इसी दौरान बिजली के शार्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई. आग लगने की खबर लगने पर परिजन व पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई, लेकिन दोनों अधेड़ की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी. परिजनों ने बुधवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी. ड्रमंडगंज थाना प्रभारी अरविंद सरोज ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है. प्राथमिक जांच में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आएगी.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में दर्दनाक एक्सीडेंट, जिंदा जले यूपी पुलिस के कांस्टेबल पति-पत्नी; गिट्टी लदे ट्रक ने मारी टक्कर फिर बिजली पोल से टकराया - Muzaffarnagar road accident - MUZAFFARNAGAR ROAD ACCIDENT

यह भी पढ़ें : जिंदा जले रिटायर्ड एयर फोर्स ऑफिसर, शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका - AIR FORCE OFFICER BURNT BODY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.