पलामू: महिला सशक्तिकरण और सफलता की कई कहानी निकलकर सामने आ रही है. बदलते वक्त के साथ महिलाएं आर्थिक रूप से ताकतवर होती जा रही हैं. समाज में बदलाव भी ला रही हैं. ऐसी ही एक कहानी पलामू जिले के मीरा देवी की है. मीरा देवी कभी आर्थिक रूप से बेहद कमजोर थी और परिवार को चलाना मुश्किल था. आज मीरा देवी को इतनी आमदनी हो रही है कि उन्होंने अपने पति को भी नौकरी पर रखा है.
मीरा देवी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ की रहने वाली है. यह इलाका ग्रामीण क्षेत्र है. मीरा देवी मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के हमीदगंज में बेकरी का कारोबार कर रही है और बड़े ब्रांड का सीएनएफ लिया है.
मीरा देवी 2016 में जेएसएलपीएस से जुड़ी थी. 2017 में उन्होंने छोटी सी बेकरी का कारोबार शुरू किया था, लेकिन आर्थिक हालात ठीक नहीं हो रहे थे. 2018-19 में उन्होंने एक ऋण लिया और बेकरी के कारोबार को बढ़ाना शुरू किया था. आज मीरा देवी को प्रतिदिन चार से पांच हजार रुपए की आमदनी हो रही है. 2017 के बाद उन्होंने कारोबार की शुरुआत की थी. बेकरी का कारोबार सफलतापूर्वक चल रहा है और उनके कारोबार में पति सेल्समैन की भूमिका में हैं. पति अमरेश बैठा को वह प्रति महीने 10 हजार रुपए का वेतन दे रही है.
पूरे शहर में फैला है बेकरी प्रोडक्ट की सप्लाई
मीरा देवी झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के ज्योति आजिविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है. समूह से जुड़ी हुई महिलाएं अलग-अलग कारोबार कर रही हैं. झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के दिलीप कुमार तिवारी बताते हैं कि कई मौके पर मीरा देवी को ऋण उपलब्ध करवाया गया है. उनका कारोबार शहर भर में फैला हुआ है और उनकी जिंदगी में बदलाव हुए हैं.
ये भी पढ़ें- कबाड़ का कारोबार कर लखपति बनीं पलामू की नाजिया, जानें सफलता की पूरी कहानी
इजराइल से ट्रेंड किसान संतोष ने खींची सफलता की लकीर पर मन है व्यथित, आखिर कौन है इसके पीछे जिम्मेदार
सिर्फ 100 मुर्गियों से करोड़पति बने बीरबल, आज पद्मश्री की दौड़ में, जानिए इनकी सफलता की कहानी