ETV Bharat / state

खौफनाक VIDEO; कानपुर में स्कूल बंक करके निकले 4 दोस्त, तेज रफ्तार में दौड़ाई कार; स्टंटबाजी में मां-बेटी को उड़ाया - Kanpur News - KANPUR NEWS

कानपुर साउथ के किदवई नगर में एक तेज रफ्तार कार सवार नाबालिग (Road accident in Kanpur) ने स्कूटी सवार मां बेटी को टक्कर मार दी. हादसे में महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने दम तोड़ दिया.

नाबालिग छात्रों ने तेज रफ्तार में दौड़ाई कार
नाबालिग छात्रों ने तेज रफ्तार में दौड़ाई कार (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 3:50 PM IST

नाबालिग छात्रों ने तेज रफ्तार में दौड़ाई कार (Photo credit: CCTV FOOTAGE)

कानपुर : कानपुर साउथ के किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साकेत नगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह नाबालिग कार से स्टंटबाजी कर रहे थे. वहीं, स्टंटबाजी की चपेट में स्कूटी में सवार एक महिला और उसकी बेटी आ गई, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को भावना मिश्रा अपनी बेटी को डॉक्टर से इलाज के बाद अपने घर साकेत नगर वापस लौट रही थीं, कि तभी रास्ते में एक कार तेज रफ्तार में सामने की तरफ से आ रही थी और स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि भावना और उसकी बेटी दूर जा गिरे. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मां और बेटी दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां बेटी का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने भावना को मृत घोषित कर दिया.


वहां मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब कार में देखा तो उसमें दो लड़के और दो लड़कियां भी मौजूद थीं और सभी नाबालिग थे. यह सभी स्कूल से क्लास बंक कर कार से घूमने निकले थे और कार को स्पीड में दौड़ाते हुए स्टंट कर रहे थे. घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चला रहे लड़के के साथ ही बाकी अन्य को साथ ले गई.



इस पूरे मामले में किदवई नगर थानाध्यक्ष बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है, जोकि नाबालिग है. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मंत्री नंदी के बेटे और बहू की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, एयर बैग खुलने से बची जान - road accident in Kannauj

यह भी पढ़ें : लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट, गाड़ी से मिली 50 लाख की ज्वैलरी

खौफनाक VIDEO; कानपुर में स्कूल बंक करके निकले 4 दोस्त, तेज रफ्तार में दौड़ाई कार; स्टंटबाजी में मां-बेटी को उड़ाया

नाबालिग छात्रों ने तेज रफ्तार में दौड़ाई कार (Photo credit: CCTV FOOTAGE)

कानपुर : कानपुर साउथ के किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साकेत नगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह नाबालिग कार से स्टंटबाजी कर रहे थे. वहीं, स्टंटबाजी की चपेट में स्कूटी में सवार एक महिला और उसकी बेटी आ गई, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को भावना मिश्रा अपनी बेटी को डॉक्टर से इलाज के बाद अपने घर साकेत नगर वापस लौट रही थीं, कि तभी रास्ते में एक कार तेज रफ्तार में सामने की तरफ से आ रही थी और स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि भावना और उसकी बेटी दूर जा गिरे. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मां और बेटी दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां बेटी का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने भावना को मृत घोषित कर दिया.


वहां मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब कार में देखा तो उसमें दो लड़के और दो लड़कियां भी मौजूद थीं और सभी नाबालिग थे. यह सभी स्कूल से क्लास बंक कर कार से घूमने निकले थे और कार को स्पीड में दौड़ाते हुए स्टंट कर रहे थे. घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चला रहे लड़के के साथ ही बाकी अन्य को साथ ले गई.



इस पूरे मामले में किदवई नगर थानाध्यक्ष बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है, जोकि नाबालिग है. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मंत्री नंदी के बेटे और बहू की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, एयर बैग खुलने से बची जान - road accident in Kannauj

यह भी पढ़ें : लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट, गाड़ी से मिली 50 लाख की ज्वैलरी

Last Updated : Aug 3, 2024, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.