बांका: बांका में फिर एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. आरोप है कि पांच वर्षीय मासूम के साथ 15 वर्षीय नाबालिग लड़के ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर थाना अध्यक्ष ने पीड़ित के परिजन के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है. उसके बाद पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. जिसके बाद गुरुवार शाम को केस दर्ज किया गया है.
घटना 23 दिसंबर की है : यह घटना डेढ माह पूर्व 23 दिसंबर का बताया जा रहा है. घटना को लेकर मासूम बच्ची की मां के लिखित आवेदन पर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. दर्ज केस में कहा गया है कि 23 दिसंबर को उसके गोतिया के ही नाबालिग लड़के ने उसकी बच्ची को अपने घर में खरगोश दिखाने के बहाने अपने साथ लेकर गया और घटना को अंजाम दिया. जब बच्ची ने घर आकर सारी घटना बताई तो वह आरोपी के घर जाकर शिकायत की.
पंचायत ने सुनाया फैसला : इसके बाद मामला सरपंच तक पहुंचा. जिसके बाद पंचाय में यह फैसला हुआ कि लड़का उस गांव नहीं आएगा. मगर आरोपी लड़का फिर से गांव पहुंच गया. इसके बाद बच्ची की मां थाना पहुंच कर सारी घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष को दी. फिर मामले की जांच की गई.
दो महीने बाद दर्ज हुआ केस : पीड़िता की मां के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि नाबालिग आरोपी के पिता ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की तथा धमकी दिया कि अगर केस करोगे तो जान से मार देंगे. अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि, 'पोस्को का मामला है. बच्ची की मां के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है.'
ये भी पढ़ें : बांका में नाबालिग को अगवा कर गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज