सहरसा: बिहार के सहरसा में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां सदर थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद बच्ची और उसकी मां ने पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए महिला थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी युवक फरार हो गया है.
आरोपी 15 दिनों तक करता रहा हैवानियत: मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची की मां की माने तो बच्ची प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ती है और प्रत्येक दिन स्कूल जाती थी. पड़ोस में रहने वाली महिला जो स्कूल में रसोइया का काम करती है, वो बच्ची को स्कूल से अपने पति के मेडिकल दुकान काम करने के लिए भेजती थी. उसी महिला के पति के ने 10-20 रुपये का प्रलोभन देकर तकरीबन 10 से 15 दिनों तक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. वो बच्ची को डराता था कि घर में बोलने पर वो उसके माता-पिता को जान से मार देगा.
"मेरी बच्ची प्राथमिक विद्यालय में 5 क्लास में पढ़ती है और प्रत्येक दिन स्कूल जाती थी. मेरे पड़ोस में रहने वाली महिला उसी स्कूल में रसोइया का काम करती है. वो महिला मेरी बेटी को स्कूल से अपने पति के मेडिकल दुकान पर भेजती थी और काम करवाती थी. इसी दौरान महिला के पति के द्वारा 10-20 रुपये का प्रलोभन देकर तकरीबन 10 से 15 दिनों तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया."-पीड़ित बच्ची की मां
तबीयत बिगड़ने पर हुआ खुलासा: वहीं बच्ची डर की वजह से घर पर कुछ बोल नहीं पाई. जब बच्ची की तबियत खराब हुई तब उसने बताया की उसके साथ उक्त महिला के पति ने दुष्कर्म किया है. उसके बाद परिजनों ने युवक के खिलाफ महिला थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पीड़ित बच्ची की माने तो स्कूल जाने के बाद रसोइया उसे रोज अपने पति के मेडिकल दुकान पर भेज देती थी. जब वो वहां जाती थी तो पड़ोसी 5-10 रुपये देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था.
"महिला मुझे अपने घर भी भेजती थी और कहती थी जो अंकल घर पर है उनसे खाना लेते आओ. घर पर जाने के बाद वहां भी उसका पति दुष्कर्म करता था. जब वो भागती थी तो मुझे डराता था कि अपने माता-पिता को को नहीं बताना, नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे माता-पिता को भी मार देंगे."-पीड़ित
जांच में जुटी पुलिस: वहीं इस मामले में महिला थानाध्य्क्ष डोली कुमारी ने पीड़ित लड़की को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा और आगे की जांच में जुट गई हैं. हालांकि इस मामले को लेकर वो कुछ भी कहने से बच रही हैं. इधर सहरसा के एसपी से भी जानकारी लेने की कोशिस की गई लेकिन वो भी कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें-सहरसा में महिला ने दो युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस बोली-'रेप नहीं, जमीन विवाद का मामला'