ETV Bharat / state

बगहा में नाबालिग लड़की के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, थाने का किया घेराव

बिहार के बगहा में जंगल से एक आदिवासी बच्ची का शव बरामद किया गया था. बगहा के गोबरहिया थाना अंतर्गत जंगल से शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. नाबालिग लड़की 19 तारीख को रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी, जिसके 5 दिनों बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस अबतक अपराधियों की पहचान नहीं कर सकी है. इससे नाराज ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. पढ़ें, विस्तार से.

बगहा
बगहा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 3:53 PM IST

बगहा: पश्चिमी चंपारण जिला के गोबरहिया दोन के जंगल में एक आदिवासी लड़की की कथित रूप से हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था. परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के एक पखवारे बाद भी पुलिस अपराधियों की शिनाख्त नहीं कर पायी. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सोमवार 29 जनवरी को ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए थानाध्यक्ष का घेराव किया.

पुलिस जांच में देरी से आक्रोशित थे ग्रामीणः ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को बुलाने का मांग पर अड़े थे. ग्रामीण नाबालिग किशोरी की हत्या के 10 दिन बाद भी खुलासा नहीं होने और हत्यारों की पहचान नहीं होने को लेकर अक्रोशित थे. ग्रामीणों ने माइकिंग करते हुए पुलिस से तत्काल हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की. पूरे इलाके में माइकिंग करते हुए ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई पर असंतोष जाहिर की. हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.


अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासनः ग्रामीणों के आक्रोश को देख पुलिस प्रशासन ने सब्र से काम लिया. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को बताया कि जांच चल रही है. मुआवजे संबंधित मांग को अधिकारियों से अवगत कराने की बात कही. थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. जल्द से जल्द मामले के उद्भेदन करने का आश्वासन देते हुए कहा की पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाया जाएगा. लोगों ने प्रशासन को शीघ्र ही हत्यारों की पहचान करने और गिरफ्तार करने का समय दिया. बता दें कि नाबालिग लड़की की हत्या के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हैं.

बगहा: पश्चिमी चंपारण जिला के गोबरहिया दोन के जंगल में एक आदिवासी लड़की की कथित रूप से हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था. परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के एक पखवारे बाद भी पुलिस अपराधियों की शिनाख्त नहीं कर पायी. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सोमवार 29 जनवरी को ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए थानाध्यक्ष का घेराव किया.

पुलिस जांच में देरी से आक्रोशित थे ग्रामीणः ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को बुलाने का मांग पर अड़े थे. ग्रामीण नाबालिग किशोरी की हत्या के 10 दिन बाद भी खुलासा नहीं होने और हत्यारों की पहचान नहीं होने को लेकर अक्रोशित थे. ग्रामीणों ने माइकिंग करते हुए पुलिस से तत्काल हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की. पूरे इलाके में माइकिंग करते हुए ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई पर असंतोष जाहिर की. हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.


अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासनः ग्रामीणों के आक्रोश को देख पुलिस प्रशासन ने सब्र से काम लिया. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को बताया कि जांच चल रही है. मुआवजे संबंधित मांग को अधिकारियों से अवगत कराने की बात कही. थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. जल्द से जल्द मामले के उद्भेदन करने का आश्वासन देते हुए कहा की पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाया जाएगा. लोगों ने प्रशासन को शीघ्र ही हत्यारों की पहचान करने और गिरफ्तार करने का समय दिया. बता दें कि नाबालिग लड़की की हत्या के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हैं.

इसे भी पढ़ेंः बगहा में बोरी ओढ़कर चोरी करता चोर धराया, दुकानदार ने नाटकीय ढंग से पकड़कर किया पुलिस के हवाले

इसे भी पढ़ेंः बगहा में आपसी रंजिश में गोलीबारी, दो लोग घायल, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.