ETV Bharat / state

बड़ा खुलासा : युवक-युवती ने दिया घटना को अंजाम, बदनामी के डर से बच्चों को उतारा मौत के घाट - Minor Boys Death Case - MINOR BOYS DEATH CASE

जैसलमेर में दो बच्चों की मौत का मामला. पुलिस ने एक युवक और एक युवती को पकड़ा. बदनामी के डर से की हत्या.

MINOR BOYS DEATH CASE
बदनामी के डर से बच्चों को उतारा मौत के घाट (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 6, 2024, 9:54 PM IST

जैसलमेर: शहर के बबर मगरा में दो मासूम बच्चों के लापता होने के बाद शव मिलने के मामले में जैसलमेर की कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शव मिलने के 12 घंटे बाद ही मामले का खुलासा कर दिया है. एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों के मौत की मिस्ट्री सुलझाकर दो आरोपियों को डिटेन किया है, जिसमें एक युवक व एक युवती हैं. पुलिस के अनुसार इन दोनों आरोपियों के बीच अवैध संबंध थे, जिसके बारे में दोनों बच्चों को जानकारी हो गई. जिसके बाद बदनामी के डर के चलते 7 वर्षीय हसनेन व 5 वर्षीय आदिल की हत्या कर उनके शवों को टांके में फेंक दिया.

दरअसल, जैसलमेर शहर में दो नाबालिग बच्चों के शव एक टांके में मिलने का मामला शनिवार रात सामने आया था. जैसलमेर शहरी क्षेत्र के बबर मगरा इलाके से यह दोनों बच्चे अचानक लापता हो गए थे. दोनों मासूमों आदिल व हसनेन का शव एक खाली घर में बने पानी के टांके में मिला था. दोनों बच्चों के परिजनों ने बच्चों के शरीर पर चोट के निशान देखने पर हत्या की आशंका जताइ थी. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को राजकीय जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा घटनास्थल को सील कर दिया था.

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी (ETV Bharat Jaisalmer)

वहीं, परिजनों ने मोर्चरी में धरना दिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मामले में दो लोगों को डिटेन कर लिया है. इस मामले का खुलासा करते हुए रविवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद बबर मगरा कच्ची बस्ती क्षेत्र में दो बच्चों के लापता होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कोतवाल सवाई सिंह ने मौके पर पहुंच कर दोनों के फोटो व डिटेल पुलिस मीडिया ग्रुप्स व पुलिस मित्र ग्रुप्स में भेजकर बच्चे की तलाश शुरू की. शनिवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि बच्चों के घर से कुछ दूरी पर एक सुनसान पड़े टांके में दोनों बच्चों के शव मिले हैं.

पढ़ें : खेलत-खेलते गायब हुए मासूम, टांके में मिले दोनों के शव, हत्या का शक - Minor Boys Found Dead

शव का उस टांके में होना संदेहास्पद था. हमारी स्पेशल टीम, DST टीम व कोतवाली पुलिस ने इस मामलों की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का रात में मौका-मुआयना किया और रविवार सुबह होते ही FSL टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने में लग गए. वहीं, इस मामले में कुछ लोग एफआईआर व पोस्टमार्टम नहीं करवाने को लेकर अड़े हुए थे, लेकिन उन लोगों पर ध्यान न देते हुए पुलिस ने अपना काम करते हुए दो लोगों को डिटेन किया.

एसपी चौधरी ने बताया कि युवक और युवती के बीच में अवैध संबंध थे. इस बात की जानकारी बच्चों को होने पर बदनामी होने के डर से यह गंभीर घटना कारिता की गई. बच्चों की पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं, एफआईआर भी ले ली गई है. इस मामले में एक और गंभीर बात निकल कर सामने आई है कि दो लोग इस घटना में मुकदमा नहीं होने और पोस्टमार्टम नहीं होने देने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस उन दो संदिग्ध लोगों के बारे में भी जानकारी ले रही है. यह दोनों लोग शव मिलने के समय आरोपी युवक के सम्पर्क में थे. इस मामले में किसी भी आरोपी व उनके सहयोगियों को नहीं छोड़ा जाएगा.

जैसलमेर: शहर के बबर मगरा में दो मासूम बच्चों के लापता होने के बाद शव मिलने के मामले में जैसलमेर की कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शव मिलने के 12 घंटे बाद ही मामले का खुलासा कर दिया है. एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों के मौत की मिस्ट्री सुलझाकर दो आरोपियों को डिटेन किया है, जिसमें एक युवक व एक युवती हैं. पुलिस के अनुसार इन दोनों आरोपियों के बीच अवैध संबंध थे, जिसके बारे में दोनों बच्चों को जानकारी हो गई. जिसके बाद बदनामी के डर के चलते 7 वर्षीय हसनेन व 5 वर्षीय आदिल की हत्या कर उनके शवों को टांके में फेंक दिया.

दरअसल, जैसलमेर शहर में दो नाबालिग बच्चों के शव एक टांके में मिलने का मामला शनिवार रात सामने आया था. जैसलमेर शहरी क्षेत्र के बबर मगरा इलाके से यह दोनों बच्चे अचानक लापता हो गए थे. दोनों मासूमों आदिल व हसनेन का शव एक खाली घर में बने पानी के टांके में मिला था. दोनों बच्चों के परिजनों ने बच्चों के शरीर पर चोट के निशान देखने पर हत्या की आशंका जताइ थी. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को राजकीय जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा घटनास्थल को सील कर दिया था.

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी (ETV Bharat Jaisalmer)

वहीं, परिजनों ने मोर्चरी में धरना दिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मामले में दो लोगों को डिटेन कर लिया है. इस मामले का खुलासा करते हुए रविवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद बबर मगरा कच्ची बस्ती क्षेत्र में दो बच्चों के लापता होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कोतवाल सवाई सिंह ने मौके पर पहुंच कर दोनों के फोटो व डिटेल पुलिस मीडिया ग्रुप्स व पुलिस मित्र ग्रुप्स में भेजकर बच्चे की तलाश शुरू की. शनिवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि बच्चों के घर से कुछ दूरी पर एक सुनसान पड़े टांके में दोनों बच्चों के शव मिले हैं.

पढ़ें : खेलत-खेलते गायब हुए मासूम, टांके में मिले दोनों के शव, हत्या का शक - Minor Boys Found Dead

शव का उस टांके में होना संदेहास्पद था. हमारी स्पेशल टीम, DST टीम व कोतवाली पुलिस ने इस मामलों की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का रात में मौका-मुआयना किया और रविवार सुबह होते ही FSL टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने में लग गए. वहीं, इस मामले में कुछ लोग एफआईआर व पोस्टमार्टम नहीं करवाने को लेकर अड़े हुए थे, लेकिन उन लोगों पर ध्यान न देते हुए पुलिस ने अपना काम करते हुए दो लोगों को डिटेन किया.

एसपी चौधरी ने बताया कि युवक और युवती के बीच में अवैध संबंध थे. इस बात की जानकारी बच्चों को होने पर बदनामी होने के डर से यह गंभीर घटना कारिता की गई. बच्चों की पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं, एफआईआर भी ले ली गई है. इस मामले में एक और गंभीर बात निकल कर सामने आई है कि दो लोग इस घटना में मुकदमा नहीं होने और पोस्टमार्टम नहीं होने देने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस उन दो संदिग्ध लोगों के बारे में भी जानकारी ले रही है. यह दोनों लोग शव मिलने के समय आरोपी युवक के सम्पर्क में थे. इस मामले में किसी भी आरोपी व उनके सहयोगियों को नहीं छोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.