ETV Bharat / state

दिल्ली के बीकानेर हाउस में सजी वॉइस ऑफ कलर्स प्रदर्शनी, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया उद्घाटन - New Delhi

Voice Of Colors Exhibition: राजधानी में एक मार्च से 'वॉयस ऑफ कलर्स' प्रदर्शनी की शुरुआत हुई. इस प्रदर्शनी में 16 से ज्यादा कलाकारों की पेंटिग्स को दिखाया गया है. इन कलाकृतियों में बिखरे रंगों से कलाकारों की अपनी भावनाओं को जाहिर किया है.

'VOICE OF COLORS' प्रदर्शनी
'VOICE OF COLORS' प्रदर्शनी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 2, 2024, 9:40 AM IST

'वॉयस ऑफ कलर्स' प्रदर्शनी

नई दिल्ली: साहित्य कला परिषद, दिल्ली सरकार के कला और संस्कृति विभाग ने बीकानेर हाउस, पंडारा रोड में वॉयस ऑफ कलर्स प्रदर्शनी का शुक्रवार को अनावरण किया गया. इसमें काफी संख्या में कला प्रेमी पहुंचे. प्रदर्शनी का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया. बताया गया कि इस प्रदर्शनी में लोग सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक कलाकृतियों का अवलोकन कर सकते हैं.

इस दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'वॉयस ऑफ कलर्स' प्रदर्शनी हमारे समुदाय के भीतर फल-फूल रही रचनात्मक अभिव्यक्ति की समृद्ध कलाकृति का एक प्रमाण है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन करना सम्मान की बात है, जो कला और रचनात्मकता की परिवर्तनकारी शक्ति का जश्न मनाता है. दिल्ली सरकार की साहित्य कला अकादमी ने एक आर्ट कैंप का आयोजन किया था. उस कैंप में जो भी आर्ट वर्क बना, उसे यहां प्रदर्शित किया गया है.

उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सभ्यता को समझने के लिए जरूरी है कि ये समझा जाये कि उस देश में कलाकार को कितना सम्मान मिलता है. इसी तरह दिल्ली सरकार की कोशिश है कि वह आगे भी हर क्षेत्र के आर्टिस्ट को इसी तरह प्रोत्साहन देती रहे. इस प्रदर्शनी में साल 2017 और 2024 में साहित्य कला परिषद की ओर से आयोजित आर्टिस्ट कैंप की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं. इससे प्रसिद्ध कलाकारों की प्रतिभा को एक मंच मिला है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर हुई बारिश, बदला मौसम का मिजाज

इन कलाकारों की कृतियां शामिल: प्रदर्शनी में अजय समीर, अनुपम सूद, धर्मेंद्र राठौड़, गोपू गजवानी, हेमराज, जगंथ पांडा, माधवी पारेख, मनीषा पुस्कले, मन्नू पारेख, मनोज अग्रवाल, मिलन शर्मा, रितु कामथ, साबिया, शोभा ब्रूटा, श्रीधर अय्यर और यूसुफ जैसे प्रसिद्ध कलाकार शामिल हुए. ये प्रदर्शनी समकालीन कलात्मकता का एक विविध कैनवास प्रस्तुत करती है. प्रदर्शनी में प्रसिद्ध कलाकार सबिया की प्रकृति के आकर्षक चित्रण से लेकर श्रीधर अय्यर की गतिशील रचनाएं भी शामिल हैं. साहित्य कला परिषद की सचिव डॉ. मोनिका प्रियदर्शनी ने कहा कि इस प्रदर्शनी का अनावरण कर हम हर कृति में बुनी गई असंख्य कहानियों और भावनाओं का भी जश्न मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें-आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट: दिल्ली वालों की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत की तुलना में 2.5 गुना अधिक

'वॉयस ऑफ कलर्स' प्रदर्शनी

नई दिल्ली: साहित्य कला परिषद, दिल्ली सरकार के कला और संस्कृति विभाग ने बीकानेर हाउस, पंडारा रोड में वॉयस ऑफ कलर्स प्रदर्शनी का शुक्रवार को अनावरण किया गया. इसमें काफी संख्या में कला प्रेमी पहुंचे. प्रदर्शनी का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया. बताया गया कि इस प्रदर्शनी में लोग सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक कलाकृतियों का अवलोकन कर सकते हैं.

इस दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'वॉयस ऑफ कलर्स' प्रदर्शनी हमारे समुदाय के भीतर फल-फूल रही रचनात्मक अभिव्यक्ति की समृद्ध कलाकृति का एक प्रमाण है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन करना सम्मान की बात है, जो कला और रचनात्मकता की परिवर्तनकारी शक्ति का जश्न मनाता है. दिल्ली सरकार की साहित्य कला अकादमी ने एक आर्ट कैंप का आयोजन किया था. उस कैंप में जो भी आर्ट वर्क बना, उसे यहां प्रदर्शित किया गया है.

उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सभ्यता को समझने के लिए जरूरी है कि ये समझा जाये कि उस देश में कलाकार को कितना सम्मान मिलता है. इसी तरह दिल्ली सरकार की कोशिश है कि वह आगे भी हर क्षेत्र के आर्टिस्ट को इसी तरह प्रोत्साहन देती रहे. इस प्रदर्शनी में साल 2017 और 2024 में साहित्य कला परिषद की ओर से आयोजित आर्टिस्ट कैंप की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं. इससे प्रसिद्ध कलाकारों की प्रतिभा को एक मंच मिला है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर हुई बारिश, बदला मौसम का मिजाज

इन कलाकारों की कृतियां शामिल: प्रदर्शनी में अजय समीर, अनुपम सूद, धर्मेंद्र राठौड़, गोपू गजवानी, हेमराज, जगंथ पांडा, माधवी पारेख, मनीषा पुस्कले, मन्नू पारेख, मनोज अग्रवाल, मिलन शर्मा, रितु कामथ, साबिया, शोभा ब्रूटा, श्रीधर अय्यर और यूसुफ जैसे प्रसिद्ध कलाकार शामिल हुए. ये प्रदर्शनी समकालीन कलात्मकता का एक विविध कैनवास प्रस्तुत करती है. प्रदर्शनी में प्रसिद्ध कलाकार सबिया की प्रकृति के आकर्षक चित्रण से लेकर श्रीधर अय्यर की गतिशील रचनाएं भी शामिल हैं. साहित्य कला परिषद की सचिव डॉ. मोनिका प्रियदर्शनी ने कहा कि इस प्रदर्शनी का अनावरण कर हम हर कृति में बुनी गई असंख्य कहानियों और भावनाओं का भी जश्न मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें-आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट: दिल्ली वालों की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत की तुलना में 2.5 गुना अधिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.