ETV Bharat / state

अतिक्रमण के सवालों में घिरे मंत्री व प्रभारी सचिव, कलेक्टर बोले- जल्द करेंगे कार्रवाई - Encroachment in Jhalawar

Ponds Encroachment Case, झालावाड़ में तालाबों व जल स्रोतों पर हो रहे अतिक्रमण के सवालों पर मंत्री व प्रभारी सचिव घिरते नजर आए. इस दौरान कलेक्टर कहा कि ऐसे मामलों में जल्द कार्रवाई करेंगे. यहां जानिए पूरा माजरा...

Minister PC in Jhalawar
कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 8:58 PM IST

झालावाड़. प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने रविवार को शहर के मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान मंत्री ने जिले में राज्य सरकार के द्वारा दी गई सौगातों को लेकर पत्रकारों से वार्ता की. वहीं, स्थानीय मीडिया ने मंत्री ओटाराम देवासी तथा प्रभारी सचिव रवि जैन से शहर के विभिन्न तालाबों व जल स्रोतों पर बढ़ रहे अतिक्रमण व इसको लेकर प्रशासन के ढुलमुल रवैया को लेकर तीखे सवाल किए. मीडिया के सवालों से मंत्री और सचिव पेशोपेश में पड़ गए.

बाद में इस मुद्दे को लेकर झालावाड़ के जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ सामने आए और उन्होंने स्थानीय मीडिया व मंत्री को आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रशासन कार्य योजना बनाकर स्थानीय तालाबों व जल स्रोतों पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि झालावाड़ नगर परिषद में आयुक्त का पद रिक्त होने से कुछ समस्या आ रही है, लेकिन प्रशासन नीति नियम तथा समयबद्ध कार्यक्रम तैयार कर सभी मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करेगा.

पढ़ें : मंत्री ओटाराम देवासी बोले- पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना जरूरी - Minister Otaram Dewasi

इस दौरान जिला कलेक्टर ने पिछले दिनों खंड्या तिराहे पर नगर परिषद की टीम के द्वारा अतिक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कई बार अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंची टीम को मौजूदा हालात देखकर कार्रवाई करनी होती है. उन्होंने कहा कि यदि अतिक्रमण अवैध है तो जल्द ही उस पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कहीं से प्रशासन का लौट आना हारना नहीं होता.

कांग्रेस विधायक के आरोप पर मंत्री ओटाराम देवासी का पलटवार : वहीं, कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर द्वारा बजट में खानपुर विधानसभा के विकास को नजरअंदाज करने के लिए लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि राज्य सरकार ने राजस्थान की प्रत्येक विधानसभा के लिए बजट में कोई ना कोई घोषणा की है. मंत्री ने कहा कि यदि फिर भी किसी विधानसभा में कोई पेंडेंसी रही है तो उसे आगे पूरा कर दिया जाएगा. प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने कांग्रेस तथा भाजपा को लेकर दोहरा रवैया नहीं अपनाया है और बजट में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए विकास का प्रावधान रखा गया है.

झालावाड़. प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने रविवार को शहर के मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान मंत्री ने जिले में राज्य सरकार के द्वारा दी गई सौगातों को लेकर पत्रकारों से वार्ता की. वहीं, स्थानीय मीडिया ने मंत्री ओटाराम देवासी तथा प्रभारी सचिव रवि जैन से शहर के विभिन्न तालाबों व जल स्रोतों पर बढ़ रहे अतिक्रमण व इसको लेकर प्रशासन के ढुलमुल रवैया को लेकर तीखे सवाल किए. मीडिया के सवालों से मंत्री और सचिव पेशोपेश में पड़ गए.

बाद में इस मुद्दे को लेकर झालावाड़ के जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ सामने आए और उन्होंने स्थानीय मीडिया व मंत्री को आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रशासन कार्य योजना बनाकर स्थानीय तालाबों व जल स्रोतों पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि झालावाड़ नगर परिषद में आयुक्त का पद रिक्त होने से कुछ समस्या आ रही है, लेकिन प्रशासन नीति नियम तथा समयबद्ध कार्यक्रम तैयार कर सभी मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करेगा.

पढ़ें : मंत्री ओटाराम देवासी बोले- पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना जरूरी - Minister Otaram Dewasi

इस दौरान जिला कलेक्टर ने पिछले दिनों खंड्या तिराहे पर नगर परिषद की टीम के द्वारा अतिक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कई बार अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंची टीम को मौजूदा हालात देखकर कार्रवाई करनी होती है. उन्होंने कहा कि यदि अतिक्रमण अवैध है तो जल्द ही उस पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कहीं से प्रशासन का लौट आना हारना नहीं होता.

कांग्रेस विधायक के आरोप पर मंत्री ओटाराम देवासी का पलटवार : वहीं, कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर द्वारा बजट में खानपुर विधानसभा के विकास को नजरअंदाज करने के लिए लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि राज्य सरकार ने राजस्थान की प्रत्येक विधानसभा के लिए बजट में कोई ना कोई घोषणा की है. मंत्री ने कहा कि यदि फिर भी किसी विधानसभा में कोई पेंडेंसी रही है तो उसे आगे पूरा कर दिया जाएगा. प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने कांग्रेस तथा भाजपा को लेकर दोहरा रवैया नहीं अपनाया है और बजट में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए विकास का प्रावधान रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.