बक्सर: एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव पर की संवाद यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आजकल नेता प्रतिपक्ष राजनीतिक यात्रा कर रहे है. उन्हें तो अपने गुनाहों की माफी मांगने के लिए क्षमायाचना यात्रा करना चाहिए. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यात्रा कर वह क्या देखने जा रहे हैं? उनको यह बताना चाहिए कि क्या वह अपने पिता के समय की गड्ढे वाली सड़क देखने जा रहे हैं या जानवरों वाला अस्पताल?
"मैं तो यही कहूंगा कि तेजस्वी यादव जी आपको तो इस राज्य की जनता से क्षमायाचना के लिए यात्रा निकालना चाहिए. आप जब यात्रा पर जाएंगे तो एक तरफ क्षमा मांगना चाहिए और दूसरी तरफ विकास देखना चाहिए, क्योंकि आपकी सरकार में सिर्फ आपके परिवार का ही विकास हुआ था."- नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार
उपचुनाव में होगी एनडीए की जीत: इस दौरान बीजेपी नेता नितिन नवीन ने बिहार में होने वाले उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सभी चारों सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत होगी. लोकसभा चुनाव हो या हालिया हरियाणा विधानसभा चुनाव, सभी चुनावों में जनता हम पर विश्वास दिखा रहे हैं.
अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक: बक्सर जिला प्रभारी नितिन नवीन ने बुधवार को जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बक्सर समाहरणालय सभागर में घंटों समीक्षा बैठक की. इस दौरान विभागीय अधिकारियों के कामकाज से वह असंतुष्ट दिखे. कई अधिकारियों को उन्होंने शो कॉज कर जवाब देने को कहा है.
मनरेगाकर्मियों की तस्वीर पर क्या बोले मंत्री?: वहीं, सरकारी साइट पर मई-जून के भीषण गर्मी में इटाढ़ी प्रखण्ड के इंदौर पंचायत में मनरेगा कर्मीयो के द्वारा स्वेटर, इनर और कोर्ट पहनकर काम करने की तस्वीर विभाग के द्वारा अपलोड किया गया है. मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद विभागीय अधिकारियो के साथ सरकार की हो रही फजीहत के बाद सरकार की बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि कई कर्मियों पर कार्रवाई इस बैठक में कई गई है. पूरी रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: