कोटा. राज्य के शिक्षा व पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जेल जाने की भविष्यवाणी की. दिलावर ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चिल्ला चिल्लाकर कहते थे कि उन्हें कोई गिरफ्तार नहीं कर सकता है, वैसे ही गोविंद सिंह डोटासरा बोल रहे हैं. ऐसे में अशोक गहलोत और डोटासरा को उनकी सलाह है कि दोनों जितना खाना है अभी खा लें. उसके बाद उन्हें जेल में गिनती की रोटियां मिलेंगी और ऊपर से चक्की भी पिसनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं ने पेपर बेचकर करोड़ों रुपए कमाए हैं. ऐसे में अब ईडी इन्हें छोड़ेगी नहीं.
दरअसल, दिलावर गुरुवार को रामगंजमंडी क्षेत्र के दौरे पर थे. यहां वो भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में प्रचार करने आए थे. इसी दौरान उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें डोटासरा ने कहा था कि 'दिलावर ने मां का दूध पिया है तो उन्हें गिरफ्तार करवा कर बताएं'. दिलावर ने कहा कि इन लोगों ने प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर बेचे और उससे करोड़ों रुपए कमाए. यह पेपर लीक नहीं हुए थे, बल्कि इन्होंने राजीव गांधी स्टडी सर्किल में उसे रखवाए थे, जहां कभी भी पेपर नहीं रखे जाते थे. यहां तक कि चाबी भी चोरों को सौंप दी गई थी और उन चोरों ने ताला खोला और फिर पेपर बेच दिए थे.
उन्होंने आगे कहा कि डोटासरा और गहलोत की तरफ ईडी की जांच बढ़ रही है. दोनों अपराधी हैं. मैं बार-बार कह रहा हूं कि ईडी इन्हें छोड़ेगी नहीं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चोर हैं, आज भी जेल में है और कुछ दिन में वजन 4.5 किलो कम हो गया है. मैं गोविंद सिंह डोटासरा और गहलोत को भी सलाह देता हूं कि वो जमकर खा पी लें. उसके बाद जब उन्हें जेल जाना पड़ेगा, तब गिनती की चार-चार रोटी मिलेंगी. डोटासरा को घमंड करने और इतराने की जरूरत नहीं है.