कुचामनसिटी: राजस्थान के जलदाय मंत्री और डीडवाना कुचामन जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को कहा कि उनका विभाग जल्द ही 25 हजार कर्मचारियों की भर्ती करेगा. इसके लिए शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी. चौधरी बुधवार को कुचामन सिटी के दौरे पर थे. उन्होंने नगर परिषद सभागार में जिले भर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. प्रदेश सरकार के बजट घोषणाओं की क्रियान्विति पर चर्चा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में चार लाख नौकरी देने का वायदा किया है, उसे हम पूरा करेंगे. हमारी सरकार जो कहती है, वो कार्य करती भी है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तरह केवल घोषणाएं नहीं करती.
पढ़ें: जलदाय मंत्री की अधिकारियों को चेतावनी, बजट घोषणाओं के काम में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
मंत्री चौधरी ने कहा कि सरकार प्रदेश में सड़कों की स्थिति सुधारने को लेकर गंभीर है. इसके लिए बजट आवंटित कर दिया गया है. इस हमने चार लाख भर्तियां करने की बात कही थी, उस पर अमल शुरू कर दिया है. कई भर्तियों की अधिसूचना निकल चुकी और कइयों की अभी निकलने वाली है. अकेले जलदाय विभाग में ही 25 हजार कर्मचारियों की भर्ती शीघ्र की जाएगी.
संविदाकर्मियों को नियमित करेंगे: उन्होंने कहा कि संविदाकर्मियों को नियमित करने की घोषणा सरकार ने की है. उसे हम पूरा करेंगे. प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान जिले की समस्याओं पर चर्चा की. इन समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी से बात की और आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर बाल मुकंद असावा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.