धौलपुर : राज्य की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को धौलपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री जवाहर सिंह बेढम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने राजस्थान में नए सिरे से विकास की आधारशिला रखी है, जिसके बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने 5 साल में बेरोजगार युवाओं को 4 लाख नौकरी देने का भी दावा किया. साथ ही पेपर लीक मामले में पूर्व की कांग्रेस सरकार पर चुटकी भी ली.
मंत्री बेढम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और पेयजल को लेकर कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है. रोजगार को लेकर सरकारी नौकरियों का कलेंडर भी जारी कर दिया गया है.
मंत्री ने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट प्रदेश के लिए ऐतिहासिक और जीवनदायिनी परियोजना साबित होगी. इस योजना को लेकर पूर्ववर्ती सरकार केवल बातें करती थी, लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा ने इसे जमीन पर उतारने के लिए ठोस कदम उठाए हैं और 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे. मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आमजन को 24 घंटे बिजली मिले, इसके लिए सोलर ऊर्जा के लिए सोलर पार्क स्थापित करने के लिए भारत सरकार की कंपनी से एमओयू किया गया है.
उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग में बिना ब्याज के एक लाख रुपए ऋण गोपाल कार्ड बनाकर किसानों को देने का काम किया जा ररहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शिता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन से प्रदेश में विकास की यह धारा आने वाले समय में लाखों लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में जनहित के कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में किसानों की चांदी! भजनलाल सरकार ने खोला खजाना, सीधे खाते में ट्रांसफर किए 702 करोड़ रुपए - KISAN SAMMELAN AJMER
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत 2047 का विजन पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अथक मेहनत की है. जयपुर में हाल ही में आयोजित राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम सफल साबित हुआ है. राज्य सरकार युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के लिए निरंतर प्रयासरत है और कार्यक्रमों के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं.
मंत्री ने कहा कि सरकार ने नौकरी देने की, जो घोषणा की है, उसको लेकर एक लाख नौकरी इसी वर्ष और पांच साल में चार लाख नौकरी दी जाएगी. इसका कलेंडर भी जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेपर लीक माफिया और अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई कर रही है. वहीं, संगठित अपराध करने वाले लोग प्रदेश छोड़ कर भाग गए हैं.
इसे भी पढ़ें - चिकित्सा मंत्री ने बांधे मुख्यमंत्री की तारीफों के पुल, बोले- भजनलाल जैसा कोई नहीं... - KHIMSAR ON CM
प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, महिला अपराधों में कमी आई है. 150 से ज्यादा पेपर लीक माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है. मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के नेताओं ने पेपर लीक की फैक्ट्री खोल रखी थी, उसे बंद किया गया है और जो इसमें शामिल थे, उन्हें धीरे-धीरे गिरफ्तार कर सजा देने का प्रावधान सरकार तय कर रही है.