जामताड़ाः झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी में राज्य में आउटसोर्सिंग एजेंसी के नाम पर हो रही बहाली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आउटसोर्सिंग एजेंसी के नाम पर लूट हो रही है. उन्होंने इसके लिए पूर्व की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
आउटसोर्सिंग एजेंसी के नाम पर हो रही है लूट
झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि आउटसोर्सिंग एजेंसी लोगों को कुछ देती और कागज पर कुछ और हस्ताक्षर कराती है. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के नाम पर लूट हो रही है.
सिपाही बहाली करने वाले करने लगे डॉक्टर बहाली
मंत्री ने कहा कि जो एजेंसी कल तक सिपाही की बहाली करती थी, वह आज मेडिकल और डॉक्टर की बहाली करती है. मंत्री ने कहा कि जामताड़ा में कमांडेंट कंपनी जो पहले सिपाही की बहाली करती थी, वह आज डॉक्टर की बहाली कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे बड़ी अचरज की बात क्या होगी.
पूर्व की भाजपा सरकार को ठहराया दोषी
मंत्री इरफान अंसारी ने इसके लिए पूर्व की भाजपा सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने अनुबंध और आउटसोर्सिंग के जरिए बहाली करने का काम किया. भाजपा सरकार ने अच्छी नीति नहीं बनायी. जिसका नतीजा है कि लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सारी चीजों को ठीक करने का काम कर रही है.
बीजेपी ने राज्य को किया खोखलाः इरफान
ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की भाजपा की सरकार ने राज्य को पूरी तरह से खोखला करने का काम किया. उन्होंने भाजपा पर जात-पात करने सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का आरोप लगाया.
भाजपा के कारण झारखंडियों को हो रहा अपमान
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा के कारण बाहर जाने पर बहुत अपमान झेलना पड़ता है.बहार जाने पर झारखंडी को बांग्लादेशी कहा जाता है.उन्होंने कहा कि इससे बड़ा अपमान क्या होगा. मंत्री ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और भाजपा को बोरिया बिस्तर बांधकर बाहर करेंगे.
ये भी पढ़ें-
दंगाई लोग हैं बीजेपी वाले, राज्य को तोड़ने की कर रहे हैं कोशिशः इरफान अंसारी - Minister Irfan Ansari