टोंका: राजस्थान के ऊर्जा व टोंक जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर बुधवार को टोंक दौरे पर रहे. इस दौरान नागर ने टोंक में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और उसके बाद टोंक जिले के मांडकला में 'हरियालो राजस्थान' के तहत पौधरोपण के साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री नागर ने केंद्र और राज्य की बजट की तारीफ करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार ने शानदार बजट पेश किया है. सरकार बनने के बाद पहले ही बजट में जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही किसानों सहित समाज के हर तबके को ध्यान में रखा गया है.
प्रभारी मंत्री नागर ने मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट द्वारा देवली-उनियारा सहित राजस्थान की सभी पांच सीटों पर उपचुनाव में जीत के दावे और बिजली-पानी के मुद्दे पर भजनलाल सरकार की नाकामी के आरोप के जवाब में हीरालाल नागर ने कहा कि मैंने बिजली का मुद्दे पर तो कन्हैया लाल चौधरी ने पानी के मुद्दे पर जवाब दिया है. सचिन पायलट टोंक आकर कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन वे गौर करें कि उनकी सरकार के समय राजस्थान में बिजली के क्या हालत थे. बिजली में हमने डिस्कॉम को 62 हजार करोड़ के कर्ज से मुक्त किया था.
इस बार जब दोबारा सरकार को संभाला तो 1 लाख 39 हजार 200 करोड़ का कर्जा छोड़कर गए हैं. कांग्रेस के समय 50 से 55 प्रतिशत उत्पादन होता था, लेकिन हमने उत्पादन भी बढ़ाया. आज 64 प्रतिशत बिजली उत्पादन हो रहा है. राजस्थान को निश्चित ही डबल इंजन की सरकार का फायदा मिल रहा है. हरियालो राजस्थान को लेकर मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पौधरोपण और 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान पर कहा कि हर विभाग पौधरोपण को लेकर कार्य कर रहा है. हम सबकी भी जिम्मेदारी है. हम एक-एक पेड़ लगाए हमारी आबादी 7 करोड़ है. एक व्यक्ति एक पेड़ भी लगाता है तो हर साल 7 करोड़ पेड़ लगते हैं.
विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलंबन के सवाल पर मंत्री नागर ने कहा कि सदन अपनी परंपराओं और नियमों से चलता है. सदन में नियम और परम्परा कायम रहनी चाहिए. स्पीकर के प्रति गलत इशारा वह सदन की मर्यादाओं की अवहेलना गलत है. सदन में लिए गए निर्णय के प्रति सदन के बाहर प्रतिक्रिया देना भी गलत है. बांग्लादेश के हालातों पर सलमान खुर्शीद द्वारा दिए गए बयान पर नागर ने कहा कि भारत एक मजबूत नेतृत्व वाला देश है. भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है. यहां ऐसे हालातों की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.