कटिहार: बिहार के कटिहार में ग्रुप लोन के मकड़जाल में फंसकर एक प्रवासी मजदूर ने आत्महत्या कर ली. यही नहीं बल्कि पीड़ित ने आत्महत्या से पहले अपने मौत का लाइव वीडियो भी बनाया. हरियाणा में काम करने गया प्रवासी मजदूर इस वीडियो में रोता-बिलखता नजर आ रहा है. इस लोन के जाल में फंसने के बाद युवक पूरी तरह लाचार हो गया, उसने अपने परिजनों को कुछ संदेश दिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
हरियाणा में प्रवासी मजदूर ने की आत्महत्या: दरअसल पूरा मामला जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र का है, जहां के रहने वाले प्रवासी मजदूर संजीव ठाकुर ने हरियाणा में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पीड़ित संजीव ठाकुर का परिवार कंदरपेली गांव में रहता है. किसी तरह मेहनत मजदूरी कर जीवन बसर हो रहा था. वहीं पीड़ित परिवार ने जीवन की बेहतरी के लिए एक बैंकिंग ग्रुप लोन लोन लिया था.
पीड़ित कमाने गया था हरियाणा: यह ग्रुप लोन इस कदर था कि हर हफ्ते पीड़ित परिवार के दरवाजे पर बैंक के स्टाफ कलेक्शन के लिए पहुंच जाते थे. पैसे नहीं देने पर यह कर्ज, चक्रवृद्धि ब्याज के साथ बढ़ता जाता था. वहीं कंपनी के एजेंट भी घर आकर काफी बुरा-भला कहते थे. जब पीड़ित संजीव ने ग्रुप लोन देने में अपनी असमर्थता महसूस की तो लोन चुकता करने के लिए पीड़ित दम्पति हरियाणा कमाने चले गए.
कलेक्शन एजेंट की प्रताड़ना से तंग आकर ली जान: उधर कलेक्शन एजेंट पैसे नहीं चूकता करने पर पीड़ित के अन्य रिश्तेदारों को भला-बुरा कह लोन चुकता करने का दबाब बनाने लगे ते. जिससे परेशान होकर संजीव ने हरियाणा में आत्महत्या कर ली. इस मौत के बाद परिजनों ग्रुप लोन देने वाली कंपनी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. कटिहार सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी हैं. जो भी विधि सम्मत होगा वो कार्रवाई की जाएगी.
"कटिहार से हरियाणा में काम करने गए एक प्रवासी मजदूर ने लोन नहीं चुका पाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है. कलेक्शन एजेंटों पर प्रताड़ित करने का आरोप है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है." -अभिजीत कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ, कटिहार