चित्तौड़गढ़. जिले गंगरार क्षेत्र में एक अधेड़ के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद आनन-फानन में शनिवार देर रात को उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां रविवार तड़के उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया गया कि वो पिछले लंबे समय से बीमार चल रहा था. संभवत: अपनी बीमारी से परेशान होकर उसने खुदकुशी की राह चुनी. मामले में गंगरार थाने के सहायक उपनिरीक्षक देवी सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां मृतक के बेटे लादूराम की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया गया.
सहायक उपनिरीक्षक देवी सिंह ने बताया कि मामला गंगरार थाना क्षेत्र के करेडिया गांव का है. यहां गांव के 52 वर्षीय रामेश्वर लाल पुत्र नारायण लाल बैरवा की शनिवार शाम को अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उसे भर्ती कर लिया गया. वहीं, रविवार तड़के उसकी हालत एकदम से बिगड़ गई. इस पर उसे गहन चिकित्सा इकाई में शिफ्ट किया गया. वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - जयपुर में युवक ने की खुदकुशी, परिजनों ने कहा- मानसिक रूप से था बीमार - Suicide In Jaipur
परिजनों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनकी रामेश्वर से किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं हो सकी. ऐसे में उन्हें उसके खुदकुशी के प्रयास की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, वो पिछले लंबे समय से बीमार चल रहा था और इन दिनों अपनी बीमारी को लेकर काफी परेशान भी था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.