ETV Bharat / state

नवादा में अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर की हत्या, एक युवक देसी कट्टे के साथ पकड़ाया - Nawada Murder - NAWADA MURDER

Murder in Nawada : बिहार के नवादा में अपराधियों ने एक अधेड़ शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. इधर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. गोली किस लिए मारी गई इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को हथियारों के साथ पकड़ा है. आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
नवादा में हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 10:23 PM IST


नवादा : बिहार के नवादा में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. लगातार अपराधी एक के बाद एक अपराधिक वारदात का अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों में पुलिस को डर खत्म हो गया है. इस बार अपराधियों ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया.

नवादा में हत्या : जिले के रोह बाजार में वारदात को अफराधियों ने अंजाम दिया. दिनदहाड़े एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान रोह बाजार निवासी जेठन महतो के बेटे कृष्ण महतो के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन शुरू की.

एक युवक हथियार के साथ गिरफ्तार : इस दरम्यान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी कट्टा के साथ हिरासत में लिया है. इस मामले में गिरफ्तार युवक रोह थाना क्षेत्र के कोयरी टोला का निवासी निशांत कुमार बताया जाता है. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ कर रही है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. युवक की हत्या क्यों की गयी इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा है. परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी है.

''पुलिस को सूचना मिली कि एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दिया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. इस मामाले को गंभीरता से लेते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया गया है , जिसमें एक युवक कोयरी टोला निवासी निशांत को कुमार के पास से देशी कट्टा भी बरामद हुआ है. पुलिस पूछताछ और सीसीटीवी खंगालकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.''- बसंत कुमार ,थानाध्यक्ष रोह, नवादा

ये भी पढ़ें-

हादसा या हत्या? 3 साल पहले CRPF में तैनात भाई का हुआ था कत्ल, वकील से मिलकर लौट रहा था तभी.. - Road Accident In Aurangabad

बीमा की राशि के लिए अपने जैसे दिखने वाले दूसरे व्यक्ति की करा दी हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार - murdering innocent man


नवादा : बिहार के नवादा में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. लगातार अपराधी एक के बाद एक अपराधिक वारदात का अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों में पुलिस को डर खत्म हो गया है. इस बार अपराधियों ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया.

नवादा में हत्या : जिले के रोह बाजार में वारदात को अफराधियों ने अंजाम दिया. दिनदहाड़े एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान रोह बाजार निवासी जेठन महतो के बेटे कृष्ण महतो के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन शुरू की.

एक युवक हथियार के साथ गिरफ्तार : इस दरम्यान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी कट्टा के साथ हिरासत में लिया है. इस मामले में गिरफ्तार युवक रोह थाना क्षेत्र के कोयरी टोला का निवासी निशांत कुमार बताया जाता है. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ कर रही है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. युवक की हत्या क्यों की गयी इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा है. परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी है.

''पुलिस को सूचना मिली कि एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दिया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. इस मामाले को गंभीरता से लेते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया गया है , जिसमें एक युवक कोयरी टोला निवासी निशांत को कुमार के पास से देशी कट्टा भी बरामद हुआ है. पुलिस पूछताछ और सीसीटीवी खंगालकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.''- बसंत कुमार ,थानाध्यक्ष रोह, नवादा

ये भी पढ़ें-

हादसा या हत्या? 3 साल पहले CRPF में तैनात भाई का हुआ था कत्ल, वकील से मिलकर लौट रहा था तभी.. - Road Accident In Aurangabad

बीमा की राशि के लिए अपने जैसे दिखने वाले दूसरे व्यक्ति की करा दी हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार - murdering innocent man

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.