शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीती रात से बारिश कहर बरपा रही है. बीती रात बारिस होने से 52 लोग लापता हो गए हैं. रामपुर, कुल्लू,मंडी, चंबा में बादल फटने की घटनाएं पेश आई हैं. अब तक 52 लापता हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है. बादल फटने की घटनाओं के जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. वहीं, अगले 24 घंटे भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश कहर बरपा सकती है. मौसम विभाग शिमला ने किन्रौर, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, बिलासपुर,सोलन, ऊना और चंबा के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है और इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बीती रात भी कांगड़ा और मंडी में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. हालांकि आज शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन दोपहर बाद बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 6 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है
मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बीती रात प्रदेश के कई समय भारी बारिश हुई है, जिससे जान माल का भी नुकसान हुआ है. कल भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. आज भी प्रदेश के कुछ हिस्सा भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है आज भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. खासकर कुल्लू, मंडी और चंबा में भारी बारिश होने की आशंका है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नदी नालों के उफान पर रहने की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी जाती है.
वहीं, बीते 24 घंटे में पालमपुर में 212 मिलीमीटर, जोगिंदरनगर में 161, धर्मशाला में 183.2, बैजनाथ में 135.0, सुजानपुर टीहरा 142.0, नादौन 103.5, पांवटा 121.2 और कुफरी में 84 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.