कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में एक होम स्टे में आग लगने के चलते अंदर सो रहा व्यक्ति जिंदा जल गया. वहीं, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद पुलिस के द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी. आग लगने की सूचना मिलते ही तहसीलदार मनाली अनिल राणा भी मौके पर पहुंचे.
अग्निकांड में जलकर राख हुआ कमरा
तहसीलदार मनाली अनिल राणा ने बताया कि होम स्टे में ईश्वर चंद अकेला ही रहता था. वहीं, अब तक अनुमान लगाया जा रहा है कि कमरे में हीटर जला हुआ था और हीटर से कमरे में आग भड़क गई. जिस कारण ईश्वर चंद आग की चपेट में आ गया और उसकी जलने से मौके पर ही मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया. आग लगने से एक कमरा पूरी तरह से जलकर राख हो गया है.
तहसीलदार मनाली अनिल राणा ने बताया, "पड़ोस के लोगों ने अग्निकांड के बारे में प्रशासन व पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. पुलिस के द्वारा अब मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. ऐसे में अब आग लगने के कारणों की भी छानबीन की जा रही है और आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट भी तैयार हो रही है."