ETV Bharat / state

मौसम अलर्टः इस महीने से ही चलने लगी लू और सताने लगेगी तपिश, प्रयागराज सबसे गर्म - heat wave in Uttar Pradesh

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 10:35 AM IST

आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के रहवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल माह में प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस बार अप्रैल माह में ही हीटवेव कंडीशन शुरू हो जाएगी.अप्रैल से जून तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. अप्रैल माह के पहले दिन तो तेज हवाओं के चलने से तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई. वहीं 31 मार्च को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

बारिश होने की है संभावना: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 48 घंटे तक अधिकतम न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. उसके बाद 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में वृद्धि होगी. मंगलवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हिमालय क्षेत्र पर पड़ा है. जिससे 4 और 5 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 1-2 इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

प्रयागराज सबसे गर्म: पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आने वाले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. वही पिछले दो दिनों से चल रही तेज रफ्तार हवा में भी कमी आएगी. अधिकतम न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. तेज रफ्तार हवाएं चलती रहेगी. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़े-मौसम अलर्ट: यूपी में अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी, पारा चार डिग्री तक चढ़ा; प्रयागराज सबसे ज्यादा गर्म - UP Today Weather

कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य है.

वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य है. वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वही अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया, कि प्रशांत महासागर में जारी मध्यम एल-निनो परिस्थितियों के प्रभाव से अप्रैल 2024 एवं आगामी ग्रीष्म ऋतु (अप्रैल से जून) के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु (अप्रैल-मई-जून) के दौरान प्रादेशिक स्तर पर जहां उष्ण लहर (लू) की समेकित अवधि उत्तरी तराई इलाकों को छोड़कर अन्य स्थानों पर सामान्य से 2-6 दिन अधिक होने की संभावना है, यद्यपि अप्रैल महीने में उष्ण लहर/हीट वेव की आवृत्ति मुख्यतया पूर्वांचल एवं बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सामान्य से 1-2 दिन अधिक होने एवं अन्य क्षेत्रों में सामान्य रहने की संभावना है. वहीं अप्रैल 2024 के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर औसत वर्षा सामान्य से अधिक, जबकि अन्य स्थानों पर यह सामान्य से कम होने की संभावना है.


यह भी पढ़े-मौसम अलर्ट: यूपी के कई जिलों में पारे ने मारी उछाल, झांसी सबसे ज्यादा गर्म - Up Today Weather

लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस बार अप्रैल माह में ही हीटवेव कंडीशन शुरू हो जाएगी.अप्रैल से जून तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. अप्रैल माह के पहले दिन तो तेज हवाओं के चलने से तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई. वहीं 31 मार्च को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

बारिश होने की है संभावना: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 48 घंटे तक अधिकतम न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. उसके बाद 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में वृद्धि होगी. मंगलवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हिमालय क्षेत्र पर पड़ा है. जिससे 4 और 5 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 1-2 इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

प्रयागराज सबसे गर्म: पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आने वाले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. वही पिछले दो दिनों से चल रही तेज रफ्तार हवा में भी कमी आएगी. अधिकतम न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. तेज रफ्तार हवाएं चलती रहेगी. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़े-मौसम अलर्ट: यूपी में अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी, पारा चार डिग्री तक चढ़ा; प्रयागराज सबसे ज्यादा गर्म - UP Today Weather

कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य है.

वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य है. वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वही अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया, कि प्रशांत महासागर में जारी मध्यम एल-निनो परिस्थितियों के प्रभाव से अप्रैल 2024 एवं आगामी ग्रीष्म ऋतु (अप्रैल से जून) के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु (अप्रैल-मई-जून) के दौरान प्रादेशिक स्तर पर जहां उष्ण लहर (लू) की समेकित अवधि उत्तरी तराई इलाकों को छोड़कर अन्य स्थानों पर सामान्य से 2-6 दिन अधिक होने की संभावना है, यद्यपि अप्रैल महीने में उष्ण लहर/हीट वेव की आवृत्ति मुख्यतया पूर्वांचल एवं बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सामान्य से 1-2 दिन अधिक होने एवं अन्य क्षेत्रों में सामान्य रहने की संभावना है. वहीं अप्रैल 2024 के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर औसत वर्षा सामान्य से अधिक, जबकि अन्य स्थानों पर यह सामान्य से कम होने की संभावना है.


यह भी पढ़े-मौसम अलर्ट: यूपी के कई जिलों में पारे ने मारी उछाल, झांसी सबसे ज्यादा गर्म - Up Today Weather

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.