देहरादून: उत्तराखंड में आज भी भारी से भारी बारिश का अनुमान है. इसको देखते हुए देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सात जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. देहरादून समेत कई जिलों में भारी से भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए गये हैं.
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 31, 2024
इन जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सात जिलों देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में भारी से भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इसके कारण इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से जरूरी काम से ही बाहर निकलने को कहा गया है. अगर जरूरी नहीं हो तो घर पर ही रहने को कहा गया है. सीएम धामी ने भी लोगों से अपील की है कि संभव हो तो इस मौसम में घर पर ही रहें.
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल आंगनबाड़ी: कई जिलों के जिलाधिकारियों ने बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित किया है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में आज स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन आज नहीं होंगे: मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट के चलते एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में चारधाम यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 01 अगस्त 2024 को चारधाम यात्रा के जो यात्री संबंधित जनपद में पहुंच गये हैं, उनकी आगे यात्रा के लिए संबंधित ज़िले की ज़िलाधिकारी अपने स्तर से निर्णय लेंगे. हरिद्वार तथा ऋषिकेश में स्थित पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज स्थगित रहेगी.
ये भी पढ़ें:
- केदारनाथ यात्रा रूट पर भारी बारिश में बहे दो पुल, गौरीकुंड में तप्तकुंड वॉश आउट, मार्ग ध्वस्त होने से यात्रा रुकी
- टिहरी के जखन्याली में बादल फटने से होटल मलबे में बहा, तीन लोगों की मौत, हरिद्वार में मकान ढहने से दो की जान गई
- रामनगर में जल'प्रहार', 2 दर्जन घरों में घुसा पानी, लोगों की जमा पूंजी डूबी, 2 मकान भी बहे
- केदारनाथ में मूसलाधार बारिश, भीमबली में मची अफरा तफरी, उफान पर मंदाकिनी, यात्रा मार्गों पर रोके गये तीर्थयात्री
- गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का बढ़ा जलस्तर, जागेश्वर धाम में उफान पर जटागंगा, घाट डूबे
- बारिश से बेहाल उत्तराखंड, रौद्र रूप में नदी-नाले, हरिद्वार में ट्रक और नैनीताल में कार बही
- हरिद्वार में बारिश से मकान की छत गिरी, कई लोग दबे, 2 मासूमों की मौत