जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग में 335 पदों पर हुई छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 सीधी भर्ती 2024 में सफल रहे अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही पहली बार सीबीटी मोड पर हुई अल्पसंख्यक मामलात विभाग के लिए 112 पदों पर हुई छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्र और प्राइमरी आंसर की जारी की है.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के लिए 335 पदों के लिए आयोजित छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा में समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर में सफल रहे 6811 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 5010 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. इस भर्ती परीक्षा में 73.56 फीसदी उपस्थिति रही थी. वहीं अब बोर्ड ने नॉन टीएसपी के 314 और टीएसपी क्षेत्र के 21 पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन फार्म में दर्ज सूचनाओं और मुख्य परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की श्रेणीवार वरीयता सूची तैयार की गई है. इसके साथ ही 10% से ज्यादा प्रश्नों में किसी भी विकल्प को नहीं भरने वाले दो व्यक्तियों को अयोग्य भी घोषित किया गया है बोर्ड ने रिजल्ट के साथ डिलीट किए गए प्रश्नों की जानकारी भी सार्वजनिक की है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में आज से बदला स्कूलों का समय,आंगनबाड़ी के लिए भी नया टाइम टेबल
उधर, बोर्ड की ओर से आयोजित छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) (CBT cum OMR Mode) परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र और इसकी प्रारंभिक आंसर की बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है. बोर्ड ने स्पष्ट किया यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में शामिल किसी प्रश्न या उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित 100 रुपए शुल्क के साथ 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं. लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी की ओर से ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करते समय साक्ष्य के ओरिजिनल कन्टेन्ट (Original Text) में छेड़छाड़ कर अपलोड किया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थी के खिलाफ बोर्ड के विनिमयों के अन्तर्गत कार्रवाई और आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी.