ETV Bharat / state

डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए MCD मुख्यालय में बैठक, जानें सबकुछ - mosquito borne diseases mcd meeting - MOSQUITO BORNE DISEASES MCD MEETING

Mcd Meeting: दिल्ली नगर निगम की मेयर डाॅ शैली ओबराॅय ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मद्देनज़र निगम मुख्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया.

एमसीडी मुख्यालय में बैठक
एमसीडी मुख्यालय में बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 12, 2024, 7:02 PM IST

नई दिल्ली: डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मद्देनज़र दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मेयर डाॅ शैली ओबराॅय ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जगह-जगह जलभराव होने पर मच्छर जनित बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले बढ़ जाते हैं. इस स्थिति से बचने के लिए हमें पहले से ही तैयार रहने की आवश्यकता है.

मेयर ने कहा कि इसके लिए सभी को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है. क्योंकि दिल्ली के लोगों का स्वास्थ्य हमारे हाथ में है और यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को इस मुहिम से जोड़ने के लिए दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर ली गई है, जिसमें उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक किया गया है.

मेयर ने निगम के स्कूलों के बच्चों को भी इस मुहिम में शामिल करने को कहा, ताकि बच्चों को भी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया जा सके. उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी उप-स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों की निगरानी करें.

मेयर शैली ओबराॅय ने जलभराव के स्थानों को चिह्नित करके दवाईयों का छिड़काव करने का निर्देश दिया है. साथ ही कंस्ट्रक्शन साइट्स की विशेष रूप से निगरानी करने की बात कही है, क्योंकि इन स्थानों पर मच्छरों की ब्रीडिंग की अधिक संभावना होती है. इसके अलावा सभी डीबीसी वर्कर्स को आई कार्ड दिए जाने का निर्देश दिया, जिससे वो घरों में जाकर मच्छरों की उत्पत्ति की जांच कर सकें.

नई दिल्ली: डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मद्देनज़र दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मेयर डाॅ शैली ओबराॅय ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जगह-जगह जलभराव होने पर मच्छर जनित बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले बढ़ जाते हैं. इस स्थिति से बचने के लिए हमें पहले से ही तैयार रहने की आवश्यकता है.

मेयर ने कहा कि इसके लिए सभी को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है. क्योंकि दिल्ली के लोगों का स्वास्थ्य हमारे हाथ में है और यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को इस मुहिम से जोड़ने के लिए दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर ली गई है, जिसमें उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक किया गया है.

मेयर ने निगम के स्कूलों के बच्चों को भी इस मुहिम में शामिल करने को कहा, ताकि बच्चों को भी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया जा सके. उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी उप-स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों की निगरानी करें.

मेयर शैली ओबराॅय ने जलभराव के स्थानों को चिह्नित करके दवाईयों का छिड़काव करने का निर्देश दिया है. साथ ही कंस्ट्रक्शन साइट्स की विशेष रूप से निगरानी करने की बात कही है, क्योंकि इन स्थानों पर मच्छरों की ब्रीडिंग की अधिक संभावना होती है. इसके अलावा सभी डीबीसी वर्कर्स को आई कार्ड दिए जाने का निर्देश दिया, जिससे वो घरों में जाकर मच्छरों की उत्पत्ति की जांच कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.