ETV Bharat / state

मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने की बैठक, मतदान केंद्र वेरिफिकेशन को दिये निर्देश - मसौढ़ी में एसडीएम ने बैठक की

Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गयी. राजनीतिक दल के साथ-साथ प्रशासन ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम सह निर्वाचि पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक की गई. सभी सेक्टर पदाधिकारी को क्या-क्या करना है अवगत कराया गया. पढ़ें, विस्तार से.

मसौढ़ी
मसौढ़ी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 3:50 PM IST

मसौढ़ी में एसडीएम ने बैठक की.

पटना: वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो जाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल और मई तक होने की उम्मीद है. राजनीतिक दल और प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक हुई.

चुनाव की तैयारीः बैठक में वोटरों को डराने, धमकाने एवं प्रलोभन देने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी सेक्टर पदाधिकारी को क्या-क्या काम करना है उन सारी चीजों से अवगत करवा कर उन्हें कई दिशा निर्देश दिए. पूरे मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 391 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 42 सेक्टर पदाधिकारी होंगे. हर एक सेक्टर पदाधिकारी को 10 से 12 मतदान केंद्र की जिम्मेदारी दी गई है.

"जिस केंद्र पर मतदान प्रतिशत कम रही थी, वैसे जगहों पर वहां के ग्रामीणों से बात कर उनके समस्याओं को चिह्नित करना है. जिस गांव में पिछले लोकसभा चुनाव में सड़क बिजली पानी को लेकर वोट बहिष्कार किए थे उन ग्रामीणों की समस्या को चिह्नित कर रिपोर्ट भेजें."- प्रीति कुमारी, एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी

अधिकारियों को दिया टास्कः बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी को मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत जरूरतों के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये. एसडीओ ने मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय, रैंप, शेड, कमरा एवं फर्नीचर आदि की जांच करने के साथ-साथ मतदान केंद्र तक आने जाने वाली रास्ता, वैकल्पिक मार्ग सबका एक मानचित्र तैयार करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, रंगोली बनाकर महिलाओं को किया गया जागरूक

इसे भी पढ़ेंः हाथों में मेंहदी लगाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक, धनरूआ सीडीपीओ ने भी की अपील

मसौढ़ी में एसडीएम ने बैठक की.

पटना: वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो जाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल और मई तक होने की उम्मीद है. राजनीतिक दल और प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक हुई.

चुनाव की तैयारीः बैठक में वोटरों को डराने, धमकाने एवं प्रलोभन देने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी सेक्टर पदाधिकारी को क्या-क्या काम करना है उन सारी चीजों से अवगत करवा कर उन्हें कई दिशा निर्देश दिए. पूरे मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 391 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 42 सेक्टर पदाधिकारी होंगे. हर एक सेक्टर पदाधिकारी को 10 से 12 मतदान केंद्र की जिम्मेदारी दी गई है.

"जिस केंद्र पर मतदान प्रतिशत कम रही थी, वैसे जगहों पर वहां के ग्रामीणों से बात कर उनके समस्याओं को चिह्नित करना है. जिस गांव में पिछले लोकसभा चुनाव में सड़क बिजली पानी को लेकर वोट बहिष्कार किए थे उन ग्रामीणों की समस्या को चिह्नित कर रिपोर्ट भेजें."- प्रीति कुमारी, एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी

अधिकारियों को दिया टास्कः बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी को मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत जरूरतों के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये. एसडीओ ने मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय, रैंप, शेड, कमरा एवं फर्नीचर आदि की जांच करने के साथ-साथ मतदान केंद्र तक आने जाने वाली रास्ता, वैकल्पिक मार्ग सबका एक मानचित्र तैयार करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, रंगोली बनाकर महिलाओं को किया गया जागरूक

इसे भी पढ़ेंः हाथों में मेंहदी लगाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक, धनरूआ सीडीपीओ ने भी की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.