मेरठ : जिले में मेरठ महोत्सव के नाम से एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है. खास बात यह है कि मेरठ में यह आयोजन पहली बार होने जा रहा है. इसमें कला संस्कृति की झलक से लेकर, मायानगरी से भी कलाकार आने वाले हैं. शहर के विक्टोरिया पार्क में यह भव्य कार्यक्रम 21 से 25 दिसंबर तक चलेगा. मेरठ जिला प्रशासन पहली बार मेरठ महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है. 21 से 25 दिसंबर के बीच ये कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें कला से लेकर उद्योग जगत तक को पहचान मिलेगी.
इस बारे में डीएम दीपक मीणा ने बताया कि मेरठ महोत्सव को लेकर अलग-अलग स्तर पर जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें सभी का सहयोग प्रशासन ले रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक मेरठ महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ था, जबकि प्रदेश के गोरखपुर, सैफई और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा और भी प्रदेश के कई शहरों में ऐसे भव्य आयोजन हुए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि मेरठ महोत्सव में अलग-अलग दिन अलग-अलग प्रसिद्ध कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा. सेलिब्रिटी के भी कल्चरल इवेंट यहां होंगे. विशेष रूप से अब तक हेमा मालिनी, शंकर महादेवन, कुमार विश्वास, हर्षदीप कौर, नीति मोहन सहित कई नामी हस्तियों को भी यहां आना है.
जिलाधिकारी ने बताया कि कई ऐसी मोटिवेशनल वेव सीरीज हैं जो युवाओं को प्रेरित करती हैं, उनके कलाकारों को भी बुलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. मेरठ महोत्सव में आने वाले लोगों से एक शुल्क भी लिया जाएगा. कार्यक्रम में नए कलाकारों को भी अवसर मिलेगा, वहीं अलग अलग कुछ प्रतियोगिता भी आयोजित कराने को लेकर योजना बनाई जा रही है. इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए डीएम ने अलग अलग विभागों के अफसरों को भी जिम्मेदारी सौंपी है. लगभग दस हजार लोगों के लिए एक साथ बैठने की व्यवस्था भी की जा रही है. डीएम का कहना है कि पूरे प्रदेश की झलक जहां हर जिले के ओडीओपी प्रोडक्टस के स्टॉल्स को भी महोत्सव में लगाया जाएगा. इस खास आयोजन में उद्योग स्पोर्ट्स से जुड़े हुए लोगों के कार्य को प्रदर्शित किया जाएगा. स्टार्टअप, कृषि, वूमेन एंड हेल्थ एजुकेशन को लेकर सेमिनार भी आयोजित होंगे.