ETV Bharat / state

गुना में खोलो मेडिकल कॉलेज, ज्योतिरादित्य सिंधिया की CM मोहन यादव से लेटर में डिमांड - Medical college soon in Guna

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र गुना में मेडकल कॉलेज शुरू करने के प्रयास शुरू किए हैं. सिंधिया ने इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया है कि गुना में मेडिकल कॉलेज कितना आवश्यक है.

Medical college soon in Guna
गुना में मेडिकल कॉलेज के लिए सिंधिया ने लिखा पत्र (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 6:59 PM IST

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी-अशोकनगर लोकसभा सीट से बंपर जीते मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा फोकस क्षेत्र के विकास कार्यों पर लगा दिया है. केंद्रीय मंत्री का पद संभालने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में आभार व्यक्त करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों को भरोसा दिया "मैं आपकी उम्मीदों पर सौ फीसदी खरा उतरूंगा. क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात मेहनत करूंगा. केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार से जो भी फंड इस इलाके के लिए जारी हो सकता है, उसे कराऊंगा."

Medical college soon in Guna
गुना में खुलेगा मेडिकल कॉलेज (ETV BHARAT)

क्षेत्रवासियों की मांग पर सिंधिया गंभीर

बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने सिंधिया से इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुलवाने की मांग की थी. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अपने क्षेत्र में आभार जताने के पहुंचे सिंधिया के सामने फिर लोगों ने मेडिकल कॉलेज की मांग की. लोगों का कहना है कि इलाज कराने के लिए ग्वालियर का रुख करना पड़ता है. ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में भारी भीड़ के कारण इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती. अगर गुना में मेडिकल कॉलेज खुल जाता है तो कम से 10 जिलों को राहत मिलेगी.

Medical college soon in Guna
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम को लिखा पत्र (ETV BHARAT)

ALSO READ:

ज्योतिरादित्य सिंधिया का जबरा फैन! 2019 में महाराज हारे तो त्याग दी थी शर्ट और चप्पल, अब सिंधिया ने पहनाई

शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पहुंचने पर मटकने लगा मंच, लोगों ने हाथों पर झेला, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री

गुना जिला अस्पताल में बेड बढ़ाने के प्रयास

लोगों की मांग को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा. इसके साथ ही गुना जिला अस्पताल को मरीज़ों की भीड़ देखते हुए 400 बेड से 600 बेड करने की मांग भी की है. सिंधिया ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से जिला अस्पताल में 33 केवीए का सब स्टेशन व परिसर में बिजली सप्लाई के लिए बजट आवंटन की मांग की है. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग मंत्री को गुना में 19 किलोमीटर रिंग रोड निर्माण के संबंध में बजट प्रावधान करने का सुझाव दिया है.

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी-अशोकनगर लोकसभा सीट से बंपर जीते मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा फोकस क्षेत्र के विकास कार्यों पर लगा दिया है. केंद्रीय मंत्री का पद संभालने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में आभार व्यक्त करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों को भरोसा दिया "मैं आपकी उम्मीदों पर सौ फीसदी खरा उतरूंगा. क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात मेहनत करूंगा. केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार से जो भी फंड इस इलाके के लिए जारी हो सकता है, उसे कराऊंगा."

Medical college soon in Guna
गुना में खुलेगा मेडिकल कॉलेज (ETV BHARAT)

क्षेत्रवासियों की मांग पर सिंधिया गंभीर

बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने सिंधिया से इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुलवाने की मांग की थी. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अपने क्षेत्र में आभार जताने के पहुंचे सिंधिया के सामने फिर लोगों ने मेडिकल कॉलेज की मांग की. लोगों का कहना है कि इलाज कराने के लिए ग्वालियर का रुख करना पड़ता है. ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में भारी भीड़ के कारण इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती. अगर गुना में मेडिकल कॉलेज खुल जाता है तो कम से 10 जिलों को राहत मिलेगी.

Medical college soon in Guna
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम को लिखा पत्र (ETV BHARAT)

ALSO READ:

ज्योतिरादित्य सिंधिया का जबरा फैन! 2019 में महाराज हारे तो त्याग दी थी शर्ट और चप्पल, अब सिंधिया ने पहनाई

शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पहुंचने पर मटकने लगा मंच, लोगों ने हाथों पर झेला, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री

गुना जिला अस्पताल में बेड बढ़ाने के प्रयास

लोगों की मांग को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा. इसके साथ ही गुना जिला अस्पताल को मरीज़ों की भीड़ देखते हुए 400 बेड से 600 बेड करने की मांग भी की है. सिंधिया ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से जिला अस्पताल में 33 केवीए का सब स्टेशन व परिसर में बिजली सप्लाई के लिए बजट आवंटन की मांग की है. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग मंत्री को गुना में 19 किलोमीटर रिंग रोड निर्माण के संबंध में बजट प्रावधान करने का सुझाव दिया है.

Last Updated : Jun 28, 2024, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.