नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली कई संपत्तियों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की. एमसीडी ने इसके साथ ही विभिन्न जोनों में संपत्तियों के दुरुपयोग और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने के लिए कोचिंग सेंटरों और संपत्ति मालिकों को नोटिस जारी किया है. निगम सभी जोन में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए सर्वे कर रहा है.
निगम अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम ने शाहदरा (दक्षिणी जोन), करोल बाग और नजफगढ़ जोन में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली 10 संपत्तियों के खिलाफ सीलिंग कार्रवाई की. करोल बाग जोन में 4 बेसमेंट को सील किया गया, जिसमें अवैध रूप से लाइब्रेरी चलायी जा रही थी. वहीं, शाहदरा दक्षिणी जोन में कोचिंग सेंटर्स लाइब्रेरी के 4 बेसमेंट सील किया गया. जबकि, नजफगढ़ जोन में कोचिंग सेंटर्स/ लाइब्रेरी के 2 बेसमेंट सील किए गए.
MCD's sealing drive continues in East Delhi today.
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) August 7, 2024
We are in process of doing everything to set an example for all those coaching centers which think of flouting rules. pic.twitter.com/UVUNuII2ea
इसके अलावा निगम सभी जोन में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए सर्वे भी कर रहा है. ये कार्रवाई सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने और भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोकने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है.
निगम अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी. निगम बिल्डिंग बायलॉज को सख्ती से लागू करने और छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें, ओल्ड राजिंदर नगर स्थित राउज आईएएस स्टडी सर्कल के लाइब्रेरी में छात्रों के पढ़ाई करते समय बेसमेंट में अचानक पानी भरने से तीन छात्र फंस गए. इस घटना में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले इन तीनों छात्रों की मौत हो गई थी.