नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से आग की घटनाएं बढ़ गई हैं. आग से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अग्नि दुर्घटनाओं के मद्देनज़र, दिल्ली नगर निगम ने अपने भवनों में आग लगने से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. निगम अधिकारीयों ने बताया की सभी संबंधित अधिकारियों को अग्नि सुरक्षा निर्देशों को लागू करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें अग्निशमन प्रणाली का निरीक्षण, विद्युत लोड ऑडिट, स्मोक डिटेक्टर, फायर अलार्म और ऑटोमैटिक वाटर स्प्रिंकल लगाना शामिल है.
ये भी पढ़ें: एमसीडी का ऐलान- 30 जून से पहले जमा करेंगे प्रॉपर्टी टैक्स तो मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट
निगम अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए, एमसीडी ने अपने भवनों की अग्नि सुरक्षा के लिए तत्काल निवारक उपाय जारी किए हैं. ये उपाय अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों, मल्टीलेवल पार्किंग, जोनल कार्यालयों और अन्य भवनों में अपनाए जाएंगे जहां बड़ी संख्या में लोग जमा होते हैं.
अधिकारीयों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम इन उपायों को लागू करके अपनी इमारतों की अग्नि सुरक्षा की तैयारी को महत्वपूर्ण रूप से बेहतर करना चाहता है जिससे निवासियों, कर्मचारियों और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
सुरक्षा निर्देशों में फायर फाइटिंग सिस्टम का नियमित रखरखाव, आपात स्थिति के लिए ऑक्सीजन सुरक्षा की व्यवस्था, स्मोक डिटेक्टर और अग्नि अलार्म लगाना, विद्युत ऊर्जा स्रोतों के ओवरलोडिंग से बचाव, वॉटर स्प्रिंकलर की व्यवस्था, फायर सेफ्टी एनओसी प्राप्त करना, आपात स्थिति से निपटने के लिए स्टाफ को ट्रेनिंग प्रमुख रूप से शामिल है.
ये भी पढ़ें: मानसून में दिल्ली को पानी-पानी होने से बचाने के लिए MCD ने तैयार किया एक्शन प्लान, जानें क्या है खास