ETV Bharat / state

देहरादून में सड़क हादसे में MBA की छात्रा की मौत, परिवार में छाया मातम - MBA STUDENT DIED

देहरादून में सड़क हादसे में एमबीए की छात्रा की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

Photo-ETV Bharat
सड़क हादसे में छात्रा की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 9:40 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अगर नवंबर की बात करें तो सड़क हादसे में अब तक 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत पंडितवाड़ी चौकी के बाहर बाइक डिवाइडर से टकराने से एमबीए की छात्रा की मौत हो गई और युवक गंभीर घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा.

जानकारी के अनुसार रविवार रात को रायपुर थाना पुलिस सहस्त्रधारा रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक कार को रोका गया और कार चालक युवक का एल्कोमीटर से चेकिंग की गई तो वह नशे में मिला. ऐसे में पुलिस ने युवक की कार को सीज कर, उसे अरेस्ट कर लिया. उसके बाद युवक ने अपने दोस्त एमबीए की छात्रा निवासी अल्मोड़ा को प्रेमनगर तक छोड़ने के लिए अपने दूसरे युवक को कहा. जिसके बाद युवक मौके पर पहुंच कर अपनी बाइक से छात्रा को छोड़ने के लिए प्रेमनगर के लिए निकल गया. लेकिन उसकी बाइक पंडितवाड़ी में डिवाइडर से टकरा गई.

हादसे में बाइक से नीचे गिरी छात्रा का सिर डिवाइडर से टकरा गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सीओ कैंट अनिल जोशी ने बताया है कि सड़क हादसे में युवक के पैर में फ्रेक्चर आया हुआ है. छात्रा के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा गया है. कहा कि साथ ही घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
पढ़ें-लक्सर हादसा: ट्रक से टकराकर पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, दो की मौत, दो घायल

देहरादून: राजधानी देहरादून में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अगर नवंबर की बात करें तो सड़क हादसे में अब तक 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत पंडितवाड़ी चौकी के बाहर बाइक डिवाइडर से टकराने से एमबीए की छात्रा की मौत हो गई और युवक गंभीर घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा.

जानकारी के अनुसार रविवार रात को रायपुर थाना पुलिस सहस्त्रधारा रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक कार को रोका गया और कार चालक युवक का एल्कोमीटर से चेकिंग की गई तो वह नशे में मिला. ऐसे में पुलिस ने युवक की कार को सीज कर, उसे अरेस्ट कर लिया. उसके बाद युवक ने अपने दोस्त एमबीए की छात्रा निवासी अल्मोड़ा को प्रेमनगर तक छोड़ने के लिए अपने दूसरे युवक को कहा. जिसके बाद युवक मौके पर पहुंच कर अपनी बाइक से छात्रा को छोड़ने के लिए प्रेमनगर के लिए निकल गया. लेकिन उसकी बाइक पंडितवाड़ी में डिवाइडर से टकरा गई.

हादसे में बाइक से नीचे गिरी छात्रा का सिर डिवाइडर से टकरा गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सीओ कैंट अनिल जोशी ने बताया है कि सड़क हादसे में युवक के पैर में फ्रेक्चर आया हुआ है. छात्रा के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा गया है. कहा कि साथ ही घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
पढ़ें-लक्सर हादसा: ट्रक से टकराकर पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, दो की मौत, दो घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.