जयपुर : मेयर समिट 2024 में शामिल होने के लिए जयपुर आए देश भर के मेयर्स को जयपुर की स्वच्छता रास आई. सभी ने एक स्वर में यहां की स्वच्छता के आधार पर सर्वेक्षण में जयपुर को अव्वल शहरों की श्रेणी में शामिल होने की बात कही. मंगलवार को सभी महापौर हेरिटेज वॉक पर निकले, जहां हवा महल के सामने लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल और मुरैना की मेयर शारदा सोलंकी ने ग्रेटर जयपुर की महापौर सौम्या गुर्जर के साथ जलेबी भी बनाई. इसके साथ ही सभी मेयर ने सिटी पैलेस, जंतर मंतर और आमेर फोर्ट भी विजिट किया. हालांकि, गोविंद देव जी में झांकी के समय के बाद पहुंचने के कारण ठाकुर जी के दर्शन नहीं कर पाए.
जयपुर समारोह 2024 को यादगार बनाने के लिए इस बार मेयर समिट का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से महापौर जयपुर की खूबसूरती को निहारने के लिए हेरिटेज वॉक पर निकले. इस दौरान हवा महल के सामने जयपुर व्यापार महासंघ ने राजस्थानी अंदाज में सभी मेयर का स्वागत किया. वहीं, उन्हें जयपुर की फेमस फीणी, घेवर, दाल की पकौड़ी का स्वाद चखाया.
वहीं, शाम को चोखी ढाणी में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के राज्यपाल हरीभाऊ किशन राव बागड़े भी मौजूद रहे. उन्होंने विभिन्न राज्यों से पधारे हुए महापौर से मुलाकात की. साथ ही मेयर समिट की पहल की सराहना की. इस दौरान सभी महापौर ने अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए.
इसे भी पढ़ें- जयपुर में जुट रहे देश भर के महापौर, स्वागत में किया गया 'प्रेम रामायण' का मंचन
आयोजन की सराहना : इस दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल रहने वाले चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने मेयर सौम्या गुर्जर के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने यहां हवा महल भी देखा, सिटी पैलेस भी देखा, गोविंद देव जी में प्रभु के चरणों में भी बैठे. ऑल ओवर जयपुर बहुत ही सुंदर और अच्छी सिटी है. वो भाग्यशाली हैं कि जयपुर की पावन धरती के दर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुधार के हमेशा प्रयास रहते हैं. अब तक जितना जयपुर देखा, उसमें गंदगी नहीं दिखी, जिस तरह चंडीगढ़ साफ सुथरा लगता है, उसी तरह जयपुर भी साफ सुथरा लगा. जयपुर से यहां का भाईचारा और आपसी तालमेल सीख कर जा रहे हैं.
वहीं, कर्नाटक के बल्लारी मेयर मुलांगई नंदीश ने कहा कि ऑल ओवर इंडिया से जयपुर में मेयर आए हुए हैं. अब तक उन्होंने जितने शहर देखे उनमें जयपुर में सबसे ज्यादा स्वच्छता नजर आया और ये एक रोल मॉडल सेट हो रहा है. यहां की क्लीनलीनेस को देखने के बाद अब वो यही चाहते हैं कि उनका शहर भी ऐसा ही बने. औद्योगिक नगरी कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि जब वो पार्षद थीं, उस वक्त भी जयपुर आ चुकी हैं और अब 20 साल बाद महापौर बनने पर यहां आई हैं. ये शहर राजवाड़े का शहर था. गुलाबी नगरी है. यहां आकर मन बिल्कुल प्रसन्न हो जाता है.
इसे भी पढ़ें- जयपुर समारोह 2024: पिंकसिटी में जुटेंगे 40 से ज्यादा देशी-विदेशी मेयर, कला, संस्कृति और विरासत से होंगे रूबरू
जयपुर की सफाई की तारीफ : मध्य प्रदेश कटनी की महापौर प्रीति सूरी ने कहा कि जयपुर में स्वच्छता अच्छी है. यहां की संस्कृति, सभ्यता और मिठास बहुत ही अच्छा लगा. यहां आकर जिस तरह की साफ सफाई देखने को मिली उससे लगता है कि स्वच्छता में मध्य प्रदेश में जिस तरह इंदौर अव्वल है, राजस्थान का जयपुर भी अव्वल शहरों में आए तो अच्छा होगा. वहीं, मध्य प्रदेश की ही मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी ने बताया कि पिंक सिटी जयपुर एक जाना माना नाम है. यहां मुरैना से बहुत ज्यादा अच्छी स्वच्छता है. इंदौर का नंबर वन है, इस तरह जयपुर भी आना चाहिए.
कई शहरों के मेयर पहुंचे : उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर की महापौर अर्चना वर्मा ने बताया कि उनका जयपुर से पुराना नाता रहा है. उन्होंने यहीं रहकर स्कूल की पढ़ाई की है. 1986 से जयपुर को देख रही हैं. यहां की कला-संस्कृति अभी भी वैसी की वैसी है. सड़क पर ट्रैफिक जरूर बढ़ा है. यहां अभी भी चौड़ी सड़क हैं. जिन पर अतिक्रमण नहीं हुआ है. कोशिश रहेगी कि शाहजहांपुर को भी अतिक्रमण मुक्त करें. इनके अलावा इस मेयर समिट में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम सिंह, छत्तीसगढ़ बिरगांव के नंदलाल देवांगन, कर्नाटक के हुबली धारवाड़ के मेयर रामप्पा, गुजरात जामनगर के विनोद नाथाभाई, बिहार गया के वीरेंद्र कुमार सहित विभिन्न राज्यों से मेयर प्रतिनिधि भी जयपुर पहुंचे हैं.