छपरा (सारण): छपरा नगर निगम के मेयर के लिए सोमवार 22 जनवरी वोट डाले जाएंगे. मेयर के उपचुनाव के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. आज रविवार 21 जनवरी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगल ने संयुक्त रूप से छपरा नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में शांति एवं विधि व्यवस्था संघनन हेतु फ्लैग मार्च निकाला. लोगों से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की.
"शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कानून के सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी."- अमन समीर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी
नौ उम्मीदवारों के खिलाफ केस दर्ज: छपरा के 108 बूथ संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. सारण जिला में आज दोनों अधिकारियों ने शहर की गली-मोहल्लों में सैकड़ों पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से वोट डालने की अपील की गई. गौरतलब है कि नगर निगम के मेयर के चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 17 में से नौ उम्मीदवारों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है.
12 जिलों में पंचायत उपचुनावः बता दें कि बिहार में नगर पंचायत उप चुनाव के लिए सोमवार 22 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 12 जिलों के 16 नगर पंचायत में चुनाव हो रहा है. जिसमें तीन नगर निगम क्षेत्र, चार नगर परिषद और 9 नगर पंचायत हैं. 17 पदों के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. सोमवार सुबह 7:00 से लेकर 5:00 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. 24 जनवरी को मतगणना होगी.
इसे भी पढ़ें-छपरा मेयर का मुकाबला हुआ दिलचस्प, पिता लालू और पुत्र तेज प्रताप कर रहे अलग-अगल उम्मीदवारों का समर्थन
इसे भी पढ़ें-बिहार नगर निकाय में बगैर आरक्षण चुनाव कराने पर सुनवाई पूरी, पटना हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित