कन्नौज: जिले की छिबरामऊ विधानसभा के तेराजाकेट में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कन्नौज से लोकसभा प्रत्याशी इमरान बिन जफ़र के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि देश में बहुजन समाज पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. बहुजन समाज पार्टी न बीजेपी के साथ है और न ही इंडी गठबंधन के साथ है.मायावती ने कहा कि टिकट वितरण के मामले में हमने सर्व समाज के लोगो को उचित भागीदारी दी है. उनको कामयाब बनाए के लिए पार्टी के लोग जी जान से जुटे हैं.
भाजपा, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि इन पार्टियों में पूरे देश पर राज किया है. जनता ने इनको देख लिया है, अब जनता इनको चुनाव में सबक सिखाएगी. बसपा प्रमुख ने कहा, इस बार भाजपा की नाटकबाजी, जुमलेबाजी व गारंटी आदि काम नहीं आ रही है. ईवीएम को भी मायावती ने कठघरे में खड़ा किया. कहा, इस बार ईवीएम में गड़बड़ी न की गयी तो नतीजे अलग होंगे. उन्होंने कहा कि जिन कारणों से कांग्रेस देश से गयी और भाजपा काबिज हुई. वही काम अब भाजपा की सरकारों में हो रहा है.
मायावती ने कहा कि इलेक्टोरल बांड घोटाले में सब पार्टियों के नाम है, लेकिन बीएसपी पूरी तरह बेदाग है. मायावती ने की फर्रुखाबाद, इटावा और कन्नौज लोकसभा के प्रत्याशियों के लिये वोट की अपील. तीनो प्रत्याशी मंच पर पार्टी सुप्रीमो के साथ मौजूद रहे. करीब 20 मिनट की स्पीच देने के बाद जनसभा खत्म कर मायावती लखनऊ रवाना हो गई.