ETV Bharat / state

मायावती के एक्शन के बाद आकाश आनंद ने तोड़ी चुप्पी; कहा- फैसला मंजूर, आप आदर्श हैं, बहुजन मिशन के लिए लड़ता रहूंगा - mayawati akash anand controversy - MAYAWATI AKASH ANAND CONTROVERSY

लोकसभा चुनाव 2024 में फतह के लिए बसपा जोर आजमाइश कर रही है. इस बीच नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को पद से हटा दिया गया. इसे लेकर सियासी गलियारों ने नई बहस छिड़ गई. वहीं अब आकाश आनंद ने भी ट्वीट कर इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कार्रवाई के एक दिन आकाश आनंद ने दी प्रतिक्रिया.
कार्रवाई के एक दिन आकाश आनंद ने दी प्रतिक्रिया. (Photo credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 12:21 PM IST

Updated : May 9, 2024, 12:29 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती ने 10 दिसंबर 2023 को आकाश आनंद को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया था. करीब 5 महीने के बाद ही 7 मई को बसपा मुखिया ने उन्हें पद से हटा दिया. इसके साथ ही उत्तराधिकारी का अधिकार भी छीन लिया. उनके इस बड़े फैसले के 36 घंटे के बाद आकाश आनंद ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा है कि मायावती के आदेश सिर माथे पर हैं. वह अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे. आकाश आनंद ने अब अपना बायो भी बदल लिया है. नेशनल कोऑर्डिनेटर की जगह उन्होंने कार्यकर्ता लिखा है.

बहुजन समाज पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद आकाश आनंद ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे थे. करीब 10 रैलियों को वह संबोधित कर चुके थे. लगातार आक्रामक बयानबाजियों को लेकर उन पर मुकदमों का बोझ भी बढ़ने लगा था. 28 अप्रैल को उन्होंने सीतापुर की जनसभा में सरकार को गद्दार तक कह डाला था. सरकार की तुलना आतंकवाद से भी कर दी थी.

इस बयान के लिए उन पर कार्रवाई भी हुई. इस जनसभा के करीब 9 दिन बाद 7 मई को बसपा मुखिया मायावती ने उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया. उत्तराधिकारी का अधिकार भी छीन लिया. बसपा मुखिया से इस ऐलान के करीब 36 घंटे के बाद आकाश आनंद ने अपनी चुप्पी तोड़ी.

आकाश आनंद ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर दी प्रतिक्रिया : आकाश आनंद ने गुरुवार को अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि @mayawati जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं. आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है. इसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है. आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं. आपका आदेश सिर माथे पे. भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. जय भीम, जय भारत'

कार्यकर्ता बोले- आप हमारे लिए यूथ आइकॉन : आकाश आनंद के इस पोस्ट के बाद कार्यकर्ता टिप्पणी कर रहे हैं. कई कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि मायावती हमारी भी सर्वमान्य नेता हैं. आप हमारे लिए यूथ आइकॉन हैं. आपसे पार्टी को बहुत उम्मीदें हैं और कार्यकर्ता भी आपका बहुत सम्मान करते हैं. कई कार्यकर्ताओं ने तो मायावती से गुजारिश की है कि वह आकाश आनंद को फिर से नेशनल कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी घोषित करें.

मायावती ने लिखा था- पूर्ण परिपक्वता आने तक जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा : इससे पूर्व 7 मई को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा था कि 'विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेंट है. जिसके लिए कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की है. इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है'.

बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा है कि 'इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है'

'जबकि इनके पिता श्री आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेेंगेे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है'

जानिए कौन हैं आकाश आनंद : आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. आकाश आनंद का जन्म नोएडा में साल 1995 में हुआ था. नोएडा और गुरुग्राम के स्कूल में उन्होंने शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद साल 2013 में वह लंदन चले गए. वहां यूनिवर्सिटी ऑफ प्लाईमाउथ से एमबीए किया. इसके बाद भारत आकर खुद का व्यवसाय किया. वर्ष 2016 में उन्होंने सक्रिय राजनीति में आने का ख्वाब बुना. वह पार्टी में काफी समय से एक्टिव हैं.

यह भी पढ़ें : भाजपा पर जमकर बरस रहे आकाश आनंद की सभी रैलियां मायावती ने की रद्द, जानिए क्यों ऐसा किया?

यह भी पढ़ें : पांच बड़ी वजहें, आकाश आनंद से मायावती ने इस वजह से छीना पद व जिम्मेदारी, राजनीतिक वारिस बनाने का फैसला भी इस कारण टाला

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती ने 10 दिसंबर 2023 को आकाश आनंद को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया था. करीब 5 महीने के बाद ही 7 मई को बसपा मुखिया ने उन्हें पद से हटा दिया. इसके साथ ही उत्तराधिकारी का अधिकार भी छीन लिया. उनके इस बड़े फैसले के 36 घंटे के बाद आकाश आनंद ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा है कि मायावती के आदेश सिर माथे पर हैं. वह अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे. आकाश आनंद ने अब अपना बायो भी बदल लिया है. नेशनल कोऑर्डिनेटर की जगह उन्होंने कार्यकर्ता लिखा है.

बहुजन समाज पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद आकाश आनंद ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे थे. करीब 10 रैलियों को वह संबोधित कर चुके थे. लगातार आक्रामक बयानबाजियों को लेकर उन पर मुकदमों का बोझ भी बढ़ने लगा था. 28 अप्रैल को उन्होंने सीतापुर की जनसभा में सरकार को गद्दार तक कह डाला था. सरकार की तुलना आतंकवाद से भी कर दी थी.

इस बयान के लिए उन पर कार्रवाई भी हुई. इस जनसभा के करीब 9 दिन बाद 7 मई को बसपा मुखिया मायावती ने उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया. उत्तराधिकारी का अधिकार भी छीन लिया. बसपा मुखिया से इस ऐलान के करीब 36 घंटे के बाद आकाश आनंद ने अपनी चुप्पी तोड़ी.

आकाश आनंद ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर दी प्रतिक्रिया : आकाश आनंद ने गुरुवार को अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि @mayawati जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं. आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है. इसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है. आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं. आपका आदेश सिर माथे पे. भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. जय भीम, जय भारत'

कार्यकर्ता बोले- आप हमारे लिए यूथ आइकॉन : आकाश आनंद के इस पोस्ट के बाद कार्यकर्ता टिप्पणी कर रहे हैं. कई कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि मायावती हमारी भी सर्वमान्य नेता हैं. आप हमारे लिए यूथ आइकॉन हैं. आपसे पार्टी को बहुत उम्मीदें हैं और कार्यकर्ता भी आपका बहुत सम्मान करते हैं. कई कार्यकर्ताओं ने तो मायावती से गुजारिश की है कि वह आकाश आनंद को फिर से नेशनल कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी घोषित करें.

मायावती ने लिखा था- पूर्ण परिपक्वता आने तक जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा : इससे पूर्व 7 मई को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा था कि 'विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेंट है. जिसके लिए कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की है. इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है'.

बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा है कि 'इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है'

'जबकि इनके पिता श्री आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेेंगेे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है'

जानिए कौन हैं आकाश आनंद : आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. आकाश आनंद का जन्म नोएडा में साल 1995 में हुआ था. नोएडा और गुरुग्राम के स्कूल में उन्होंने शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद साल 2013 में वह लंदन चले गए. वहां यूनिवर्सिटी ऑफ प्लाईमाउथ से एमबीए किया. इसके बाद भारत आकर खुद का व्यवसाय किया. वर्ष 2016 में उन्होंने सक्रिय राजनीति में आने का ख्वाब बुना. वह पार्टी में काफी समय से एक्टिव हैं.

यह भी पढ़ें : भाजपा पर जमकर बरस रहे आकाश आनंद की सभी रैलियां मायावती ने की रद्द, जानिए क्यों ऐसा किया?

यह भी पढ़ें : पांच बड़ी वजहें, आकाश आनंद से मायावती ने इस वजह से छीना पद व जिम्मेदारी, राजनीतिक वारिस बनाने का फैसला भी इस कारण टाला

Last Updated : May 9, 2024, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.