लखनऊ: गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर डालने के बाद अचानक पवेलियन लौटने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स के स्पीडस्टर मयंक यादव की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका खेलना संभव नहीं है. अगले कुछ मुकाबलों में उनको विश्राम दिया जा रहा है.
तेज गेंदबाजों की समस्या से जूझ रही एलएसजी: लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम सत्र की शुरुआत से ही तेज गेंदबाजों की समस्या से जूझ रही है. मार्क वुड और डेविड विली पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं. अभी कुछ समय पहले यूपी के तेज गेंदबाज शिवम मावी भी चोटिल होने के कारण एलएसजी के लिए इस सत्र में नहीं खेलेंगे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की फिटनेस को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में मयंक यादव का चोटिल होना एलएसजी के लिए बड़ा सिरदर्द हो सकता है.
मयंक यादव के पेट में दर्द: विनोद बिष्ट सीईओ लखनऊ सुपर जाइंट्स ने कहा कि मयंक को पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ. एहतियात के तौर पर हम अगले सप्ताह तक उनके काम के बोझ का प्रबंधन कर रहे हैं. हमें उम्मीद है, कि हम जल्द ही उन्हें मैदान पर देखेंगे.
यह भी पढ़े-लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच बोले, मयंक यादव जल्द बनाएंगे भारतीय टीम में जगह - Mayank Yadav Play For India