मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के कोलकाता ज्वलर्स से 51 लाख का सोना लूटने वाला मास्टरमाइंड अनुपम झा उर्फ रिपु झा को एसआईटी की टीम ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है. वह सोना लूटकर मां वैष्णो देवी का दर्शन करने चल गया था. माता वैष्णो देवी का दर्शन कर मंदिर से बाहर निकलते ही पुलिस ने दबोच लिया. एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी. उन्होंने बताया कि यूपी के दो साथियों के मिलकर घटना का अंजाम दिया था.
पुलिस की पिस्टल छीनकर की फायरिंग: एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर पुलिस बिहार ला रही थी. तभी फकुली में अनुपम ने शौच के बहाने एक जवान को धक्का देकर उसकी पिस्टल छीनकर फायरिंग करने लगा. उसने पुलिस पर 8 राउंड फायरिंग की. दो गोली पुलिस जीप पर भी लगी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई अनुपम के पैर दो गोली लगी. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बरामद किया लूटा हुआ सोना: एसएसपी ने बताया कि दो लाइनर को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना के रामपुर बलरा निवासी विकाश कुमार व समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी का रहने वाला अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं घटना में मौजूद दो अन्य अपराधी फरार चल रहे है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग अलग जिलों में छापेमारी कर रही है। इनके पास से लूट हुआ एक किलो चांदी, 14 ग्राम सोना और दो मोबाइल जब्त किया गया है.
वैष्णो देवी गया था मास्टरमाइंड: लूटपाट का मास्टरमाइंड अनुपम झा उत्तरप्रदेश के दो अपराधियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. लूटपाट के बाद अनुपम झ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू कश्मीर चला गया. पुलिस की टीम भी जम्मू कश्मीर पहुंच गई. अनुपम पूजा करके लौट रहा था. तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने बताया कि दो साथी वाराणसी में रुके हुए हैं. पुलिस ने वाराणसी की लोकल पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.
"10 अप्रैल को दोपहर दो बजे के करीब तीन की संख्या में आये अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के पास स्थित कोलकाता ज्वेलर्स से हथियार के बल पर लगभग 51 लाख़ रुपए मूल्य के सोने के लूट की घटना को अंजाम दिया था. मुख्य आरोपी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया." - राकेश कुमार, एसएसपी
आभूषण दुकानदार भी गिरफ्तार: गिरफ्तार आरोपी अनुपम झा वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना के बैकुंठपुरी का रहने वाला है. इसके खिलाफ छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के केराकट के रहने वाला बिचौलिया जयहिंद मौर्य व वाराणसी के चोलापुर थाना के दानपुर का रहने वाला आभूषण दुकानदार मनीष सेठ को भी गिरफ्तार किया गया है.
छत्तीसगढ़ में की थी हत्या: लूटेरा अनुपम झा पेशवर अपराधी है. उसने बिहार के अलावा दूसरे राज्यों में भी लूट, हत्या समेत अन्य घटनाओं को अंजाम दिया है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अम्लेश्वर में 20 अक्टूबर 2022 में आभूषण दुकान के लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें अनुपम ने आभूषण दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इतनी ही नहीं रायपुर में पुलिस टीम पर हमला कर भागने का भी आरोप है.
ये भी पढ़ें