ETV Bharat / state

बिहार के इस गांव में है 'सेनेटरी पैड बैंक', महिलाओं के 'उन दिनों' की राहत, मिलिए गोपालपुर की सुनीता से - sanitary pad bank in Patna - SANITARY PAD BANK IN PATNA

Pad Woman Sunita: बिहार के पटना के मसौढ़ी में महिलाओं खासकर महादलित बस्ती की महिलाओं को सुनीता जागरूक करने में लगी हैं. महिलाओं और लड़कियों को सुनीता सेनेटरी पैड के इस्तेमाल के फायदे बताती हैं और भ्रांतियां दूर करने की कोशिश कर रही हैं. साथ ही सुनीता ने एक सेनेटरी पैड बैंक शुरू किया है, जिसका लाभ इनको मिल सके.

सेनेटरी पैड बैंक
सेनेटरी पैड बैंक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 25, 2024, 2:23 PM IST

तिनेरी गोपालपुर में सेनेटरी पैड बैंक शुरू (ETV Bharat)

पटना: दुनिया भले ही चांद तक पहुंच गई है लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति कई तरह की भ्रांतियां हैं और जागरूकता का अभाव है. इन रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर मसौढ़ी की तिनेरी गोपालपुर की सुनीता सेनेटरी पैड बैंक बनाकर गांव की महिलाओं को लड़कियों को मदद पहुंचा रही है.

सुनीता की पहल की हो रही तारीफ
सुनीता की पहल की हो रही तारीफ (ETV Bharat)

तिनेरी गोपालपुर में सेनेटरी पैड बैंक शुरू: सुनीता कुमारी ने बताया कि हम आज भले ही स्मार्टफोन युग में हाई टेक्नोलॉजी मे जी रहे हैं, लेकिन आज भी गांव की महिलाएं सेनेटरी पैड का यूज नहीं करती हैं. लड़कियों की भी वही हालत है. वैसे लोगों के बीच जाकर उनकी भ्रांतियां को दूर करने के लिए न केवल उन महिलाओं के बीच लगातार हम जागरूकता फैला रहे हैं. गोपालपुर के गांव में महिलाओं को जागरूक करने का काम हो रहा है.

"सेनेटरी पैड बैंक हमने बनाया है, जो इमरजेंसी में महिलाओं और लड़कियों मदद पहुंचाता है. बस ₹1 लोगों से संग्रहित करते हैं. एक रुपये में हम सेनेटरी पैड देते हैं, ताकि लड़कियां और महिलाएं इसका इस्तेमाल कर सकें और खुद को गंभीर बीमारियों से बचा सके."- सुनीता कुमारी, संचालक, सेनेटरी पैड बैंक

महिलाओं और बच्चियों को किया जा रहा जागरूक
महिलाओं और बच्चियों को किया जा रहा जागरूक (ETV Bharat)

'सेनेटरी पैड को लेकर कई तरह की भ्रांतियां': सुनीता ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रभावित महादलित महिलाएं हैं, जहां पर महादलित बस्ती में एक भी महिला या किशोरी सेनेटरी के बारे में नहीं जानती हैं. इतना ही नहीं वे इसका प्रयोग भी नहीं करती हैं. सेनेटरी पैड को लेकर उनके बीच कई तरह की भ्रांतियां हैं. उन सबों के बीच जाकर उन्हें हम जागरुक करते हैं. उन्हें सेनेटरी पैड बैंक के बारे में बताते हैं.

गांव-गांव जाकर सुनीता कर रही महिलाओं को जागरूक: मसौढ़ी प्रखंड की तिनेरी गोपालपुर की सुनीता कुमारी एक सोशल एक्टिविस्ट हैं. गांव में सेनेटरी पेटी बैंक बनाकर चर्चा का विषय महिलाओं के बीच बनी हुई हैं. गांव-गांव में घूम-घूमकर सेनेटरी पेटी बैंक के बारे में लोगों को जानकारी दे रही हैं और उन्हें सेनेटरी पैड के बारे में जागरूक भी कर रही हैं और उसके यूज न करने से होने वाले दुष्प्रभाव बीमारियों के प्रति उन्हें जागरूक कर रहे हैं.

बस ₹1 में मिलता है पैड
बस ₹1 में मिलता है पैड (ETV Bharat)

लड़कियों ने की सुनीता दीदी की तारीफ: आज भी गांव में खासकर महादलित समुदाय की बस्ती में गांव की महिलाएं सेनेटरी पैड का प्रयोग नहीं करती हैं. ऐसे में सुनीता के इस प्रयास की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. वहीं कई बच्चियां भी सुनीता के इस काम को सराहनीय बताती हैं.

"हम पहले सेनेटरी पैड यूज नहीं करते थे. फिर सुनीता दीदी ने हमें समझाया. अब हम पैड यूज करते हैं."- रश्मि कुमारी. तिनेरी गोपालपुर निवासी

इसे भी पढ़ें- Patna News: मसौढ़ी के स्कूलों में लगी सेनेटरी पैड मशीन, 5 रुपये कीमत तय

तिनेरी गोपालपुर में सेनेटरी पैड बैंक शुरू (ETV Bharat)

पटना: दुनिया भले ही चांद तक पहुंच गई है लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति कई तरह की भ्रांतियां हैं और जागरूकता का अभाव है. इन रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर मसौढ़ी की तिनेरी गोपालपुर की सुनीता सेनेटरी पैड बैंक बनाकर गांव की महिलाओं को लड़कियों को मदद पहुंचा रही है.

सुनीता की पहल की हो रही तारीफ
सुनीता की पहल की हो रही तारीफ (ETV Bharat)

तिनेरी गोपालपुर में सेनेटरी पैड बैंक शुरू: सुनीता कुमारी ने बताया कि हम आज भले ही स्मार्टफोन युग में हाई टेक्नोलॉजी मे जी रहे हैं, लेकिन आज भी गांव की महिलाएं सेनेटरी पैड का यूज नहीं करती हैं. लड़कियों की भी वही हालत है. वैसे लोगों के बीच जाकर उनकी भ्रांतियां को दूर करने के लिए न केवल उन महिलाओं के बीच लगातार हम जागरूकता फैला रहे हैं. गोपालपुर के गांव में महिलाओं को जागरूक करने का काम हो रहा है.

"सेनेटरी पैड बैंक हमने बनाया है, जो इमरजेंसी में महिलाओं और लड़कियों मदद पहुंचाता है. बस ₹1 लोगों से संग्रहित करते हैं. एक रुपये में हम सेनेटरी पैड देते हैं, ताकि लड़कियां और महिलाएं इसका इस्तेमाल कर सकें और खुद को गंभीर बीमारियों से बचा सके."- सुनीता कुमारी, संचालक, सेनेटरी पैड बैंक

महिलाओं और बच्चियों को किया जा रहा जागरूक
महिलाओं और बच्चियों को किया जा रहा जागरूक (ETV Bharat)

'सेनेटरी पैड को लेकर कई तरह की भ्रांतियां': सुनीता ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रभावित महादलित महिलाएं हैं, जहां पर महादलित बस्ती में एक भी महिला या किशोरी सेनेटरी के बारे में नहीं जानती हैं. इतना ही नहीं वे इसका प्रयोग भी नहीं करती हैं. सेनेटरी पैड को लेकर उनके बीच कई तरह की भ्रांतियां हैं. उन सबों के बीच जाकर उन्हें हम जागरुक करते हैं. उन्हें सेनेटरी पैड बैंक के बारे में बताते हैं.

गांव-गांव जाकर सुनीता कर रही महिलाओं को जागरूक: मसौढ़ी प्रखंड की तिनेरी गोपालपुर की सुनीता कुमारी एक सोशल एक्टिविस्ट हैं. गांव में सेनेटरी पेटी बैंक बनाकर चर्चा का विषय महिलाओं के बीच बनी हुई हैं. गांव-गांव में घूम-घूमकर सेनेटरी पेटी बैंक के बारे में लोगों को जानकारी दे रही हैं और उन्हें सेनेटरी पैड के बारे में जागरूक भी कर रही हैं और उसके यूज न करने से होने वाले दुष्प्रभाव बीमारियों के प्रति उन्हें जागरूक कर रहे हैं.

बस ₹1 में मिलता है पैड
बस ₹1 में मिलता है पैड (ETV Bharat)

लड़कियों ने की सुनीता दीदी की तारीफ: आज भी गांव में खासकर महादलित समुदाय की बस्ती में गांव की महिलाएं सेनेटरी पैड का प्रयोग नहीं करती हैं. ऐसे में सुनीता के इस प्रयास की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. वहीं कई बच्चियां भी सुनीता के इस काम को सराहनीय बताती हैं.

"हम पहले सेनेटरी पैड यूज नहीं करते थे. फिर सुनीता दीदी ने हमें समझाया. अब हम पैड यूज करते हैं."- रश्मि कुमारी. तिनेरी गोपालपुर निवासी

इसे भी पढ़ें- Patna News: मसौढ़ी के स्कूलों में लगी सेनेटरी पैड मशीन, 5 रुपये कीमत तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.