अजमेर: शहर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता का एक व्यक्ति ने अश्लील वीडियो बना लिया और पैसे ऐंठने की नीयत से उसे ब्लैकमेल करने लगा. जब पीड़िता ने डिमांड पूरी नहीं की तो आरोपी ने उसका वीडियो विवाहिता के पति को भेज दिया. पीड़िता ने पति के साथ मिलकर आरोपी के खिलाफ अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.
अलवर गेट थाने के हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने एसपी देवेंद्र विश्नोई को शिकायत दी थी. इसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. पीड़िता का आरोप है कि उसके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया था. उस अनजान व्यक्ति ने दोस्ती का प्रस्ताव दिया. बाद में मोबाइल फोन पर बातचीत होती रही. इस बीच उसने वीडियो काल के आधार पर नहाते हुए का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इस वीडियो के माध्यम से आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा था.
पढ़ें: नाबालिग से दोस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो, दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़िता के पति को भेजा वीडियो: पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी ने वीडियो बनाकर उसे भेजा और पैसे की डिमांड की. आरोपी को पैसे देने के बाद भी उसने वीडियो डिलीट नहीं किया, बल्कि 50 हजार रुपए और मांगने लगा. पीड़िता ने जब उसे रुपए देने के लिए मना कर दिया, तब आरोपी ने अश्लील वीडियो उसके पति को भेज दिया. इसके बाद पति ने पत्नी ने पूछा तो उसने सब वास्तविकता बताई. इस पर पति ने अपनी पत्नी के साथ एसपी के समक्ष पेश होकर शिकायत दी. हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में अनुसंधान जारी है.