ETV Bharat / state

पलामू में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, मायका पक्ष ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप - Woman Dies In Palamu

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2024, 10:09 PM IST

Suspicious death of woman in Palamu. पलामू में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई है. मृतका के मायका पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने आत्महत्या की बात कही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Suspicious Death Of Woman In Palamu
मृतका सपना कुमारी. (फाइल फोटो-ईटीवी भारत)

पलामूः जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की ऊपरी कला पंचायत के राजी कुसुंभरा गांव में बुधवार की शाम संदेहास्पद परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई है. शव की पहचान राजकुमार चौधरी की पत्नी सपना कुमारी (25) के रूप में की गई है. सपना अपने पीछे दो बच्चे भी छोड़ गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है.

मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर बहन की हत्या का आरोप लगाया

वहीं घटना को लेकर बिहार के औरंगाबाद निवासी मृतका के भाई राहुल कुमार ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने हुसैनाबाद थाना में लिखित आवेदन दिया है. थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार सपना कुमारी की शादी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के राजी कुसुंभरा गांव निवासी लल्लू चौधरी के पुत्र राजकुमार चौधरी के साथ सात साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी.

शादी के समय लड़की पक्ष की ओर से दान-दहेज भी दिया गया था. आरोप है कि शादी के बाद भी बराबर सपना से चार लाख रुपये की मांग उसके पति और ससुराल वाले किया करते थे. आरोप है कि चार लाख रुपये नहीं देने पर सपन की हत्या कर दी गईं.

ससुराल पक्ष ने आत्महत्या की कही बात

इधर, ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि सपना ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. विवाहिता की मौत हत्या है या आत्महत्या पुलिस इस बात की जांच कर रही है.

पुलिस को है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया मामले में लिखित आवेदन के अधार पर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. जो भी आरोपी होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पलामू में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने ससुराल वालों लगाया हत्या का आरोप

पलामू में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, मायका पक्ष ने जहर खिलाकर हत्या का लगाया आरोप

पलामू में अपराधियों ने महिला की कनपट्टी पर मारी गोली, अस्पताल में मौत

पलामूः जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की ऊपरी कला पंचायत के राजी कुसुंभरा गांव में बुधवार की शाम संदेहास्पद परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई है. शव की पहचान राजकुमार चौधरी की पत्नी सपना कुमारी (25) के रूप में की गई है. सपना अपने पीछे दो बच्चे भी छोड़ गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है.

मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर बहन की हत्या का आरोप लगाया

वहीं घटना को लेकर बिहार के औरंगाबाद निवासी मृतका के भाई राहुल कुमार ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने हुसैनाबाद थाना में लिखित आवेदन दिया है. थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार सपना कुमारी की शादी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के राजी कुसुंभरा गांव निवासी लल्लू चौधरी के पुत्र राजकुमार चौधरी के साथ सात साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी.

शादी के समय लड़की पक्ष की ओर से दान-दहेज भी दिया गया था. आरोप है कि शादी के बाद भी बराबर सपना से चार लाख रुपये की मांग उसके पति और ससुराल वाले किया करते थे. आरोप है कि चार लाख रुपये नहीं देने पर सपन की हत्या कर दी गईं.

ससुराल पक्ष ने आत्महत्या की कही बात

इधर, ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि सपना ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. विवाहिता की मौत हत्या है या आत्महत्या पुलिस इस बात की जांच कर रही है.

पुलिस को है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया मामले में लिखित आवेदन के अधार पर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. जो भी आरोपी होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पलामू में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने ससुराल वालों लगाया हत्या का आरोप

पलामू में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, मायका पक्ष ने जहर खिलाकर हत्या का लगाया आरोप

पलामू में अपराधियों ने महिला की कनपट्टी पर मारी गोली, अस्पताल में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.