मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने एक विवाहिता का शव को उसके ससुराल से बरामद किया है. घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं, परिजनों का कहना है कि दहेज को लेकर हत्या की गई है. घटना नौतन थाना क्षेत्र के डबरिया पंचायत के वार्ड नंबर 9 बैरा परसौनी की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मोतिहारी में विवाहिता की मौत: मृत विवाहिता की पहचान नौतन थाना क्षेत्र डबरिया पंचायत वार्ड नंबर 9 निवासी राजू चौधरी की पत्नी राधा देवी के रूप में हुई है. मृत महिला के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद दहेज को लेकर आए दिन लड़की के साथ ससुराल वाले मारपीट करते रहते थे. आज शुक्रवार को महिला की हत्या कर शव को घर में लटका दिया गया हैं. परिजनों ने बताया कि मृत राधा देवी के साथ पहले मारपीट की गई है. उसके बाद उसे फंदे से लटका दिया गया है. जिससे उसकी मौत हो गई.
"परिजनों के द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है." -राजेश कुमार, नौतन थानाध्यक्ष
ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप: बता दें कि पुरंदरपुर निवासी कंचन चौधरी ने हिंदू रीति रिवाज से 10 वर्ष पूर्व निवासी मथुरा चौधरी के पुत्र राजू चौधरी से की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर आए दिन मारपीट करते रहते थे. जिसकी सूचना मृतक राधा देवी अपने मायके वालों को दी थी. इधर आज दहेज के लोभियों ने मृतक राधा देवी को पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के दो बेटा व एक बेटी है. मृतका के परिजनों ने ससुर मथुरा चौधरी, देवर मथुरा चौधरी और सास पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें
बेतिया में दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या, 7 महीने पहले हुई थी शादी
Bettiah Crime : बेतिया में नवविवाहिता की हत्या कर शव जलाया, पंचायती कर मामले को किया गया रफा-दफा