मसौढ़ी: राजधानी पटना से मसौढ़ी के हर गली-मोहल्ले में इन दिनों मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां एसडीएम समेत कई अधिकारी शामिल हुए.
सड़कों पर दिखे मसौढ़ीवासी: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एसडीम ने दौड़ लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक किया. ऐसे में पूरा अनुमंडल प्रशासन सहित मसौढ़ी की आम जनता सड़कों पर दिखाई दी. हर कोई लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सतत भागीदारी निभाने की कसम खाते दिखा. इस मैराथन दौड़ में एसडीएम अमित कुमार पटेल के साथ सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, जीविका, विकास मित्र, रेड क्रॉस, समेत आम जनता शामिल रहे.
मतदान की दिलाई गई शपथ: सबसे पहले एसडीएम अमित कुमार पटेल ने अनुमंडल कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरुआत की. इसके बाद अनुमंडल प्रशासन के सभी विभागों के पदाधिकारी कर्मचारियों के अलावा मसौढ़ी की आम जनता सड़कों पर अनुमंडल चौराहा से स्टेशन रोड, थाना रोड कर्पूरी चौक, होते हुए गांधी मैदान पहुंची. जहां पर भी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई.
60% मतदान प्रतिशत करना लक्ष्य: एसडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पूरे बिहार में मसौढ़ी विधानसभा ऐसा क्षेत्र बने जहां सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत हो. हमारा लक्ष्य 60% मतदान को पकड़ना है. ऐसे में हर घर, हर गांव, हर गली मोहल्ले में जाकर हम लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे है. साथ ही उन्हें वोट के अधिकार का मतलब समझा रहे है. उन्हें बताया जा रहा कि आपका हर एक वोट इस लोकतंत्र में अहम रोल निभाएगा.
"मैराथन दौड़ के जरिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अनुमंडल चौराहा से कर्पूरी चौक होते हुए गांधी मैदान तक दौड़ लगाई गई है, जिसमें न केवल अनुमंडल प्रशासन के तीन बल्कि आम जनता की भी अहम भागीदारी रही है. इस बीच सभी वोटरों से 1 जून को वोट के प्रति रुचि लेते हुए आसपास के लोगों को भी वोट देने के लिए करने की शपथ दिलाई गई है." - अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, पहले मतदान फिर जलपान', मसौढ़ी में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने संभाली कमान