पटना: बिहार में कोल्ड डे चल रहा है, इस बीच घने कोहरे के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर पड़ा है. कोहरे के कारण पूर्व मध्य रेलवे की दर्जन भर ट्रेन 5 घंटे से लेकर 15 घंटे तक देरी से चल रही है. कई ट्रेन 20 से 25 मिनट भी देरी से चल रही है. इन सभी ट्रेनों की देरी के चलने के कारण ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये ट्रेनें चल रही है लेट: 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 18 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:35 बजे है. यह गाड़ी लगातार लेट आ रही है. 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 7घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:40 बजे है.
कुछ ट्रेन 15 घंटा लेट: ट्रेन संख्या 13238 कोटा मथुरा पटना अपने निर्धारित समय से 12 घंटा लेट है, पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 7: 30 बजे है. 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगधसुपर फास्ट 15 घंटा 30 मिनट लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 12:40 बजे है. 13238 कोटा मथुरा पटना अपने निर्धारित समय से 12 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 7:30 बजे है.
दिल्ली हावड़ा सुपरफास्ट भी हुई लेट: 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटा 30 मिनट लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 2:30 है. 12436 आनंद विहार जयनगर गरीब रथ अपने निर्धारित समय से 11 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर आने का समय 5:55 है. 12304 नई दिल्ली हावड़ा सुपरफास्ट अपनी निर्धारित समय से 7 घंटा 30 मिनट लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 6:50 है.
दूरंतो एक्सप्रेस की रफ्तार पर लगा ब्रेक: वहीं 12270 नई दिल्ली हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 14 घंटा 30 मिनट लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर आने का समय 12 :50 है. 13484 दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 13 घंटा 30 मिनट लेट से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 20: 45 बजे है. हावड़ा प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस अपने समय से 6 घंटे 50 मिनट लेट से चल रही है. 18630 इस्लामपुर रांची हटिया एक्सप्रेस 14 घंटे 30 मिनट से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 21:20 है. कोहरे के कारण रेल सफर करने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी, राजधानी तेजस 5 घंटा और संपूर्ण क्रांति 4 घंटे विलंब